कापानवापारा मुख्य मार्ग के निकट पहुंचे हाथी, आवागमन रहा…- भारत संपर्क

0

कापानवापारा मुख्य मार्ग के निकट पहुंचे हाथी, आवागमन रहा बाधित

कोरबा। जिले के कटघोरा व कोरबा वनमंडल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। आज सुबह 8 बजे के लगभग कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में मौजूद हाथियों का दल रेंज अंतर्गत कापानवापारा के पास मुख्य मार्ग के निकट पहुंच गया था। हाथियों के मुख्य मार्ग के निकट पहुंचने से आवागमन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान हाथियों की वजह से लगे जाम में लोग फंसे रहे और मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्क करने के साथ मुख्य मार्ग के निकट विचरण कर रहे हाथियों के दल को खदेड़ा। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। हाथियों के जंगल जाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ और जाम में फंसे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इसी तरह केंदई रेंज में इन दिनों 4 दर्जन से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं जो पानी व भोजन की तलाश में बीच-बीच में या तो गांव के निकट पहुंच जा रहे हैं या नेशनल हाईवे के निकट। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हाथियों ने केंदई रेंज को अपना बसेरा बना लिया है। यहां के जंगल में काफी दिनों से हाथी जमे हुए हैं। जिसकी निगरानी वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा ड्रोन कैमरे से की जा रही है।
बॉक्स
कुदमुरा रेंज भी 39 हाथी सक्रिय
इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज भी 39 हाथी सक्रिय हैं, जिसमें से 32 हाथी कल तक कुदमुरा क्षेत्र के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1140 में घूम रहे थे जो बीती रात आगे बढकऱ चचिया परिसर पहुंच गए हैं। हाथियों के इस दल को सुबह यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1134 में देखा गया। हाथियों के चचिया परिसर पहुंचने की सूचना पर वन अमले द्वारा निगरानी शुरू कर दी गई है। चचिया व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी में मौजूद 7 हाथियों का दल अब एलोन पहुंच गया है। संबंधित अमले द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …