हाथियों ने कदमुरा में फसल रौंदी, बॉउड्रीवॉल को तोड़ा- भारत संपर्क

0

हाथियों ने कदमुरा में फसल रौंदी, बॉउड्रीवॉल को तोड़ा

कोरबा। वन मंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज के जंगल में लंबे समय तक डेरा डाले 31 हाथियों के दल में से 23 हाथियों ने अब धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया है, जबकि 8 हाथी अभी भी क्षेत्र में डटे हुए है। हाथियों के इस दल में बीती रात उत्पात मचाते हुए कुदमुरा में 3 किसानों की धान की फसल को रौद दिया वहीं एक अन्य के बॉउड्रीवॉल को तोड़ दिया जिससे संबंधितों को हजारों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों का दल शाम ढलने के बाद जंगल से निकला और खेतो में पहुंचकर उत्पात मचाने लगा। इस दौरान हाथियों ने तीन किसानों के धान फसल को पैरो से बुरी तरह रौंद दिया, वहीं एक अन्य ग्रामीण के बाड़ी की बॉउड्रीवॉल को तोड़ वहां लगे आम केला के पौधो को तहस नहस कर दिया। ग्रामीणों को रात में हाथियों द्वारा मचाए उत्पात की जानकारी सुबह तब लगी जब वे अपने खेतों में फसल को देखने पहुंचे तो धान की फसल को रौंदा हुआ पाया और खेतों में हाथियों के पैरो के निशान भी थे। तत्काल इसकी सूचना वन अफसरों को दी गई। जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को सर्वे करने का निर्देश दिया । रेंजर के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। रेंज के ही गीतकुंवारी में दो हाथियों के विचरण करने की जानकारी मिली है। संबंधित अमला इन हाथियों की निगरानी करने के साथ ही मुनादी में जुट गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में हाथी घूम रहे है। अत: वें इनसे दूरी बनाए रखे उधर करतला रेंज मेें एक दंतैल हाथी की दहशत बरकरार है। दंतैल पिछले दो दिनों से लबेद में विचरण रत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क