हाथियों ने कदमुरा में फसल रौंदी, बॉउड्रीवॉल को तोड़ा- भारत संपर्क

0

हाथियों ने कदमुरा में फसल रौंदी, बॉउड्रीवॉल को तोड़ा

कोरबा। वन मंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज के जंगल में लंबे समय तक डेरा डाले 31 हाथियों के दल में से 23 हाथियों ने अब धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया है, जबकि 8 हाथी अभी भी क्षेत्र में डटे हुए है। हाथियों के इस दल में बीती रात उत्पात मचाते हुए कुदमुरा में 3 किसानों की धान की फसल को रौद दिया वहीं एक अन्य के बॉउड्रीवॉल को तोड़ दिया जिससे संबंधितों को हजारों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों का दल शाम ढलने के बाद जंगल से निकला और खेतो में पहुंचकर उत्पात मचाने लगा। इस दौरान हाथियों ने तीन किसानों के धान फसल को पैरो से बुरी तरह रौंद दिया, वहीं एक अन्य ग्रामीण के बाड़ी की बॉउड्रीवॉल को तोड़ वहां लगे आम केला के पौधो को तहस नहस कर दिया। ग्रामीणों को रात में हाथियों द्वारा मचाए उत्पात की जानकारी सुबह तब लगी जब वे अपने खेतों में फसल को देखने पहुंचे तो धान की फसल को रौंदा हुआ पाया और खेतों में हाथियों के पैरो के निशान भी थे। तत्काल इसकी सूचना वन अफसरों को दी गई। जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को सर्वे करने का निर्देश दिया । रेंजर के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। रेंज के ही गीतकुंवारी में दो हाथियों के विचरण करने की जानकारी मिली है। संबंधित अमला इन हाथियों की निगरानी करने के साथ ही मुनादी में जुट गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में हाथी घूम रहे है। अत: वें इनसे दूरी बनाए रखे उधर करतला रेंज मेें एक दंतैल हाथी की दहशत बरकरार है। दंतैल पिछले दो दिनों से लबेद में विचरण रत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…| ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क