भर्रापारा में हाथियों का बरपा कहर, भर्रापारा में तोड़े 7…- भारत संपर्क

0

भर्रापारा में हाथियों का बरपा कहर, भर्रापारा में तोड़े 7 मकान, जान बचाकर भागे ग्रामीण, वन अमला कर रहा निगरानी

कोरबा। पसान के कुम्हारीसानी पंचायत के भर्रापारा में हाथियों का कहर बरपा है। हाथियों ने 7 घरों को तोडक़र ध्वस्त कर दिया। पड़ोस के गावों में भी हाथियों का उत्पात जारी है। ग्रामीणों में भारी दहशत है। उन्हें अपनी जान बचाने अन्यंत्र शरण लेनी पड़ी। बारिश में आशियाना ध्वस्त होने से उनकी चिंता बढ़ गई है। हालांकि सूचना पर वन अमला ने नुकसानी का आंकलन शुरु कर दिया है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है। पसान से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी के भर्रापारा में हाथियों का उत्पात बरपा है। एक ही छोटे से गावों के सात घरों को निशाना बनाया है। पास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीण मुश्किल से अपनी जान बचा कर भागे। यदि इसी तरह क्रम जारी रहा तो हाथी उग्र होकर जनहानि भी पहुंचा सकते हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों की जान की चिंता सता रही है। वनकर्मी हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को जनहानि नही हुई है, लेकिन खतरा बना हुआ है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। बारिश के समय में गावों के लोगों की समस्या अत्यधिक बढ़ गई है। हाथियों ने लखन चौधरी, बोधन लाल चौधरी, गुलाब पोया, कदम कंवर सहित अन्य ग्रामीणों के मकान को तोड़ा है।
बाक्स
मरवाही से पहुंचे दो दंतैल
गांव में उत्पात मचाने वाले दो दंतैल पड़ोसी जिला मरवाही से पहुंचे थे। गांव में पहुंचते ही दोनों हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मकानों में सो रहे ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। समय रहते मकान से नहीं भागते तो जनहानि हो सकती थी। वन अमला ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
बाक्स
तालाब में घुसा हाथी, लगी भीड़
जिले के कोरबा और कटघोरा वन मंडल के जंगल और आवासीय ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। अभी खेती-किसानी का मौसम है और ऐसे में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछली रात कोरबा वन मंडल के अंतर्गत करतला ब्लॉक के ग्राम देवलापाठ में एक नर दंतैल हाथी के आने की खबर आम हुई है। हाथी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहा है।दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा ग्राम देवलापाठ में मुनादी कराई गई है कि ग्रामीण सतर्क रहें, सावधान रहें। खेती के लिए जाने वाले किसान भी सावधानी बरतें और समय रहते घर लौट आएं। हाथी की मौजूदगी वाले क्षेत्र के आसपास और हाथी के निकट न जाएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क| दोस्ती, प्रेम, धोखा और फिर दुश्मनी… जानें गैंगस्टर चंदन मिश्रा के मर्डर…| Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…| ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल देख लुक्स से नहीं हटेंगी…| वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय…- भारत संपर्क