लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क

0
लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लोन पर एंड्रॉयड फोन लिया था. फोन की कुछ ईएमआई पे करने के बाद उसकी आर्थिक हालत पहले से ज्यादा दयनीय हो गए, जिससे वह ईएमआई तक नहीं दे पा रहा था. फोन की किस्तों को ना चुका पाने और मानसिक दबाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
मामला कानपुर के थाना गोविंद नगर के दादा नगर लोकनायक कॉलोनी निवासी राकेश दिवाकर का है, जो मजदूरी करता था. परिवार में उसके अलावा उसकी एक पत्नी और बेटा है. दौड़ भाग की जिंदगी में राकेश ने कुछ पैसे जोड़कर 6 महीने पहले 24000 का एक मोबाइल किस्तों पर खरीदा था. इसके बाद डेढ़ महीने पहले उसका मोबाइल कहीं चोरी हो गया, लेकिन उसकी किस्त हर महीने उसे देनी पड़ रही थी. मोबाइल खोने के बाद उसे दूसरे महीने की किस्त जमा करनी थी.

मोबाइल खोने की वजह से तनाव में था युवक
राकेश के भाई राजेश ने बताया कि बीती रात से वह तनाव में था. आधी रात को खाना खाने के बाद वह अपनी मां के पास उसके होटल भी गया था. उसके बाद वह वापस बात कर कमरे में सोने चला गया. मोबाइल खो जाने के बाद से किस्त जमा करने को लेकर उसने परिवार में भी एक दिन चर्चा करी थी. परिवार वालों ने उसे यह कहकर शांत कर दिया था कि आखिरकार इतना महंगा मोबाइल फोन लेने की जरूरत क्या थी? वहीं राकेश ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा, अब तो उसे किस्त भरनी ही है, जिसके चलते वह दूसरा मोबाइल भी नहीं ले पा रहा था.
काफी देर तक मां के पास बैठा रहा
राजेश ने बताया कि रात तक इधर-उधर टहलने के बाद वह मां के कमरे में गया और फांसी लगा ली. देर रात मां मुन्नी देवी जब होटल बंद करके घर लौटी तो उन्होंने देखा कि बेटे राकेश ने आत्महत्या कर ली है. मां मुन्नी ने बताया कि राकेश उसके पास देर शाम होटल आया था, उसके पास काफी देर बैठ रहा, लेकिन उसने कोई बात नहीं बताई. हमने कई बार उससे पूछा कि क्यों परेशान हो, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और कुछ देर होटल पर बैठने के बाद वहां से चला गया. वहीं घटना के मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क