रानी गेट में दुर्गा पूजा उत्सव की भव्यता कर रही मंत्रमुग्ध- भारत संपर्क

0

रानी गेट में दुर्गा पूजा उत्सव की भव्यता कर रही मंत्रमुग्ध

कोरबा। जिले के ऐतिहासिक रानी गेट में दुर्गा पूजा उत्सव आयोजन के लगातार 45 वें वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुरानी बस्ती स्थित रानी गेट को दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है।भव्य मंदिर में विराजित माँ की प्रतिमा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है। सुबह-शाम के वक्त आरती के समय माहौल और भी भक्तिमय हो जाता है। शाम को आरती-भोग के पश्चात प्रसाद वितरण नियमित किया जा रहा है। इस अवसर पर यहां स्थित पुराना स्कूल मैदान में गरबा-डांडिया में बच्चे और युवतियों का नृत्य माँ की भक्ति से पूरे वातावरण को आल्हादित करता है।पुरानी बस्ती में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन भी किया जाता है जिसकी भी तैयारी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘संपदा-2.0’ ऑनलाइन रजिस्ट्री में डिजिटल क्रांति का माइलस्टोन… लॉन्चिंग मे… – भारत संपर्क| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 28 करोड़ 92 लाख की लागत से बनने वाली 5 सड़क निर्माण… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बैक टू आयुर्वेद: छत्तीसगढ़ के धमतरी में बूटीगढ़ की स्थापना, आयुर्वेदिक रसशाला बन रही आकर्षण का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| TATA Education Institute: टाटा ग्रुप के कितने स्कूल-काॅलेज, कहां किसकी होती है…| फेसबुक पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …