18 फ्लॉप देने वाले एक्टर की अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में एंट्री | Fardeen khan… – भारत संपर्क

0
18 फ्लॉप देने वाले एक्टर की अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ में एंट्री | Fardeen khan… – भारत संपर्क
18 फ्लॉप देने वाले एक्टर की अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में एंट्री

इस फ्लॉप स्टार की ‘हाउसफुल 5’ में एंट्री हो गईImage Credit source: Social Media

अक्षय कुमार अपने सुपर स्पीड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक साल में कई फिल्में साइन कर देते हैं. जो उनके लिए आम बात है. लगातार फ्लॉप देने के बाद भी खिलाड़ी कुमार की डिमांड कम नहीं होती. इस साल भी अक्षय कुमार की चार बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. इसमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘स्काईफोर्स’, ‘सरफिरा’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है. इसके अलावा वो कई फिल्मों के सीक्वल भी कर रहे हैं. जल्द ही अक्षय कुमार ‘हाउसफुल’ की पांचवीं इस्टॉलमेंट की शूटिंग शुरू करेंगे. अब फिल्म में एक फ्लॉप स्टार की एंट्री हो गई है.

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि, तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. पिक्चर का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अब फरदीन खान की एंट्री हो गई है.

अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ में फ्लॉप एक्टर की एंट्री

फरदीन खान लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में वो फिल्म ‘खेल खेल’ के लिए अक्षय कुमार के साथ लंदन में शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा उन्हें संजय गुप्ता की ‘विस्फोट’ के लिए भी साइन किया गया है. अब फरदीन खान के नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट मिल रहा है. वो सबसे बड़ी कॉमिक फ्रेंचाइज का हिस्सा बन गए हैं. जल्द अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान ने मेकर्स को अपनी डेट्स भी दे दी है. पता लगा है कि, जून और जुलाई 2024 से ही पिक्चर की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इस इस्टॉलमेंट में कॉमेडी के अलावा भर-भरकर एक्शन भी देखने को मिलेगा. दरअसल इस पिक्चर के लिए अभिषेक बच्चन को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है. उनके पास इस वक्त डेट्स नहीं है.

इस पार्ट में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा कई नए सितारों की एंट्री हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग यूके में की जाएगी. जहां मेकर्स कुछ बड़े सेट्स और लोकेशन बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले ये पिक्चर साल 2024 दीवाली पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन किसी कारण के चलते इसे आगे खिसका दिया है. अब ये साल 2025 में आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…