संकुल पस्ता में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- भारत संपर्क

0
संकुल पस्ता में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- भारत संपर्क

आशिक खान

विकासखंड रामानुजनगर अंतर्गत संकुल केंद्र पस्ता में संकुल स्तरीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले कुल चार माध्यमिक तथा आठ प्राथमिक शालाओं से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । निबंध का विषय प्राथमिक स्तर पर कक्षा पांचवी हेतु गाय ,होली ,और महात्मा गांधी तथा माध्यमिक स्तर पर कक्षा छठवीं के लिए गणतंत्र दिवस, दीपावली ,जीवन में खेलों का महत्व कक्षा सातवीं के लिए 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) मेरी पाठशाला, मेरा देश भारत तथा कक्षा आठवीं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,विज्ञान के चमत्कार ,मोबाइल क्रांति निर्धारित किया गया था। सभी विषयों की पर्ची बनाकर लकी ड्रा के माध्यम से प्रत्येक स्तर के लिए विषय का चयन संकुल प्राचार्य,सीएससी एवं उपस्थित शिक्षकों तथा बच्चों के समक्ष किया गया.लकी ड्रा में कक्षा पांचवी के लिए ‘होली’ कक्षा छठवीं के लिए ‘गणतंत्र दिवस’(26 जनवरी),कक्षा सातवीं के लिए ‘मेरा देश भारत’ व कक्षा आठवीं के लिए ‘मोबाइल क्रांति’ निश्चित करते हुए प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभ की गई.समय सीमा 40 मिनट निर्धारित किया गयी.परीक्षा उपरांत नियुक्त जांच कर्ताओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई.परिणाम स्वरुप प्राथमिक स्तर से कुमारी वर्षा राजवाड़े प्राथमिक शाला पस्ता प्रथम स्थान,कुमारी सरिता कन्याश्रम शिवपुर द्वितीय स्थान, कुमारी आरूही सिंह प्राथमिक शाला शिवपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । माध्यमिक स्तर से कुमारी उनिषा सिंह माध्यमिक शाला पस्ता प्रथम स्थान, कुमारी बिंदु सिंह माध्यमिक शाला शिवपुर द्वितीय स्थान, कुमारी अनिता माध्यमिक शाला कन्या आश्रम शिवपुर तृतीय स्थान,कक्षा सातवीं से कुमारी प्रीति यादव माध्यमिक शाला शिवपुर प्रथम स्थान, कुमारी सुनीता राजवाड़े माध्यमिक शाला पस्ता द्वितीय स्थान,कुमारी रविता सिंह माध्यमिक शाला कन्या आश्रम शिवपुर द्वितीय स्थान,धीरेंद्र कुमार माध्यमिक शाला बद्रीकाश्रम तृतीय स्थान,कक्षा आठवीं से पुष्पेंद्र राजवाड़े माध्यमिक शाला पस्ता प्रथम स्थान,कुमारी जय कुमारी माध्यमिक शाला कन्या आश्रम शिवपुर द्वितीय स्थान, कुमारी अंजू राजवाड़े माध्यमिक शाला शिवपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज तथा विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू रहे.अधिकारी द्वय द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी साथ ही अवश्यक आवश्यक सुझाव दिये गये.बीईओ भारद्वाज ने संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह की सक्रियता की सराहना की और अन्य संकुलों में भी इस तरह के आयोजन कराये जाने हेतु सुझाव दिये साथ ही बच्चों को रटने की प्रवृत्ति छोड़ने एवं मौलिक बनने के टिप्स दिये गये । एबीईओ ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति दर बढ़ाने “मोबाइल काल सेंटर” व “नोटिस कॉर्नर” स्थापित करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा बच्चों को मेहनत कर अच्छा मुक़ाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने संकुल प्राचार्य रमेश गुप्ता, लुकेश्वर सिंह संकुल समन्वयक पस्ता , रमाशंकर साहू ,परशुराम साहू,सदर राम डोंगरे, ओमप्रकाश वर्मा,महादेव सिंह, सुरेंद्र राम टोप्पो, अमर साय साहू, देवेंद्र कुमार राठौर, पूजा राठिया,सागीर आलम, मनोज कुमार दुबे,नवीन कृष्ण साहू, नीरज कुमार जायसवाल,बसंत कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य रमेश गुप्ता ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस को मिला प्लेऑफ का टिकट, इन दो टीमों ने भी किया क्वालीफाई – भारत संपर्क| निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन द्वारा रविन्द्र जयंती एवं…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल — भारत संपर्क| अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी शाहरुख-सलमान की ये 30 साल पुरानी फिल्म, निकली… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकार में बस्तर में शांति स्थापित करने में मिल रही कामयाबी: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …