‘संपदा 2.0’ को मिला SKOCH गोल्ड अवॉर्ड, CM मोहन यादव बोले- यह सम्मान मध्यप्… – भारत संपर्क

0
‘संपदा 2.0’ को मिला SKOCH गोल्ड अवॉर्ड, CM मोहन यादव बोले- यह सम्मान मध्यप्… – भारत संपर्क

SKOCH गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अभिनव पहल ‘संपदा 2.0 को शनिवार नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रतिष्ठित SKOCH गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में मध्यप्रदेश की बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिये सीएम यादव ने संपदा 2.0 से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.
वहीं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘संपदा 2.0 ने सुशासन और पारदर्शिता के नए आयाम स्थापित किए हैं. यह सम्मान सीएम मोहन यादव के मार्गदर्शन में हो रहे निरंतर नवाचारी प्रयासों का प्रमाण है.

जनसेवा का सशक्त माध्यम
जगदीश देवड़ा ने कहा कि तकनीक को जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया गया है. भविष्य में इस पहल को और व्यापक बनाकर लोगों तक अधिक सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. यह पुरस्कार राज्य सरकार की पारदर्शिता, सुशासन एवं तकनीकी नवाचार की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना के रूप में प्रदान किया गया.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
राजधानी नई दिल्ली में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रोफेसर महेंद्र एस देव चेयरमैन, प्रधानमंत्री इकोनॉमिक एडवाइजरी कॉउंसिल एवं प्रोफेसर आर. कविता राव, संचालक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी तथा स्कॉच ग्रुप द्वारा ‘संपदा 2.0 के क्रियान्वयन के लिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश शासन को राष्ट्रीय स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया. परियोजना प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया.
‘संपदा 2.0 के माध्यम से सेवाओं को तेज, सरल और पारदर्शी बनाने में सफलता मिली है. इस प्लेटफ़ॉर्म ने न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाई है, बल्कि आम नागरिकों को त्वरित और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई है. भविष्य की दृष्टि से ‘संपदा 2.0 को और व्यापक बनाने तथा अधिक सेवाएं इससे जोड़ने की योजना है.
डिजिटल सुशासन को मिलेगी नई गति
इससे प्रदेश में डिजिटल सुशासन को नई गति मिलेगी और नागरिकों को और अधिक सरलता से सेवाएं मिल सकेंगी. यह उपलब्धि मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है और यह दर्शाती है कि राज्य राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और सुशासन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश को ई-रजिस्ट्रेशन और ई- स्टैंपिंग की रिफाइंड प्रणाली को उत्कृष्टता के आधार पर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है.
इस मामले में सबसे आगे मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश देश का एक मात्र राज्य है, जहां 75 दस्तावेज़ बिना सब रजिस्ट्रार कार्यालय आए वीडियो केवाईसी के माध्यम से पंजीकृत किए जा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कभी भी स्वयं के उपयोग के लिए ई-स्टाम्प सृजित कर सकता है. यह प्रक्रिया स्थापित करने वाला मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है. प्रदेश में ई-रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दस्तावेज के रजिस्ट्रेशन की पेपरलेस व्यवस्था संचालित है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा सराहा गया है.
इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार को कैपिटल इंसेंटिव स्कीम में 200 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. ‘संपदा 2.0 साफटवेयर को 2025 का राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार भी 22 और 23 सितंबर को आंध्रप्रदेश, विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ़्रेंस में प्रदाय किया जाना है.
अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध
‘संपदा 2.0 में जीआईएस तकनीक सहित अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी, कभी भी, www.sampada.mpigr.gov.in पोर्टल के माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त कर सकता है. इसके मोबाइल ऐप से राज्य की किसी भी क्षेत्र की गाइडलाइन दरें तत्काल देखी जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कॉर्पियो कार से हाईवे पर की स्टंटबाजी… Video वायरल हुआ तो पड़ गए लेने क… – भारत संपर्क| पीएम मोदी की मां को फिर दी गई गाली? सम्राट चौधरी ने शेयर किया वीडियो, मंच…| Vaibhav Suryavanshi vs Ayush Mhatre: वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे… टीम… – भारत संपर्क| H1-B वीजा के लिए आज से 88 लाख वसूलेगा अमेरिका… किस पर लागू और किसे छूट, जानें भारत… – भारत संपर्क| ‘संपदा 2.0’ को मिला SKOCH गोल्ड अवॉर्ड, CM मोहन यादव बोले- यह सम्मान मध्यप्… – भारत संपर्क