अक्षय टाइगर से भिड़ने से पहले ही जूनियर एनटीआर ने डाले हथियार! पर इस स्टार का… – भारत संपर्क

0
अक्षय टाइगर से भिड़ने से पहले ही जूनियर एनटीआर ने डाले हथियार! पर इस स्टार का… – भारत संपर्क
अक्षय-टाइगर से भिड़ने से पहले ही जूनियर एनटीआर ने डाले हथियार! पर इस स्टार का करना पड़ेगा सामना

देवरा और बड़े मियां छोटे मियां के पोस्टर

फिल्म आरआरआर से दुनिया हिलाने वाले जूनियर एनटीआर ने फाइनली अपनी अगली फिल्म देवरा की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है. करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बन रही देवरा का जूनियर एनटीआर के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. मगर अब ये इंतज़ार और लंबा हो गया है. पहले ये फिल्म इसी साल 5 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज़ होनी थी. अगर ऐसा होता तो देवरा को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान से टकराना पड़ता. मगर अब ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

हालांकि फिल्म में काम बाकी होने और सैफ अली खान के घायल होने की वजह से मेकर्स इसे वक्त पर तैयार नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट्स में पिछले दिनों बताया गया था कि जूनियर एनटीआर और देवरा के मेकर्स नहीं चाहते कि जल्दबाज़ी में फिल्म में कोई कमी रह जाए. मेकर्स फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर लगातार काम कर रहे हैं. यहीं नहीं बताया गया था कि फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अभी नहीं हुई है और इसे करने में 20 दिन और लगेंगे. ऐसे में मेकर्स को और वक्त चाहिए था, तो रिलीज़ डेट आगे बढ़ना तय था.

हालांकि रिलीज़ डेट आगे बढ़ने का एक पक्ष ये भी है कि ईद पर देवरा को दो बड़ी हिंदी फिल्मों का सामना करना पड़ता. अगर मेकर्स दिन रात एक कर के वक्त पर फिल्म पूरी भी कर लेते तब भी बड़े मियां छोटे मियां और मैदान से टक्कर लेना फिल्म को हिंदी भाषा में भारी पड़ जाता. देवरा में सैफ अली खान विलेन और जान्हवी कपूर लीड फीमेल के तौर पर नज़र आने वाली हैं. ऐसे में मेकर्स का इरादा साफ है. वो ज़रूर चाहेंगे कि हिंदी के दर्शक भी इस फिल्म के टिकट खरीदें और शोज़ हाउसफुल रहे. ऐसा तभी संभव है जब देवरा किसी बड़ी हिंदी फिल्म से न टकराए.

ये भी पढ़ें

Shahid Kapoor Deva movie look

शाहिद कपूर

नहीं बच पाए क्लैश से

देवरा के मेकर्स ने ईद का स्लॉट छोड़ दिया और दशहरा का बुक कर लिया. मगर दशहरा में भी देवरा को सोलो रिलीज़ मिलना मुश्किल है. दरअस शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा को लेकर पहले ही ऐलान हो चुका है कि ये दशहरा के मौके पर रिलीज़ होगी. मेकर्स ने 11 अक्टूबर 2024 का दिन इसकी रिलीज़ के लिए मुकर्रर किया है. इसका एलान पिछले साल ही कर दिया गया था. बता दें कि शाहिद कपूर की ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की साल 2013 में आई हिट फिल्म मुंबई पुलिस ऑफिशियल रीमेक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…