अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…

0
अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…
अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- 'अगर मैं बच गया तो...'

निमोनिया के कारण हुई atheist krishna की मौत

सोशल मीडिया की इस दुनिया में हर कंटेंट क्रिएटर ने अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन कुछ लोग है जो अपनी कला से लोगों को हंसना जानते थे. ऐसा ही नाम था एथीस्ट कृष्णा जो दुनियाभर में फनी मीम्स, इमोशनल फोटो एडिटिंग के लिए जाने जाते थे.

ओडिशा के रहने कृष्णा अपने करियर को लेकर पहले विशाखापत्तनम और इसके बाद हैदराबाद शिफ्ट हुए. ये उस समय लोगों के बीच चर्चा में आए जब 24 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर नाचते हुए एक मजेदार वीडियो बनाया. जिसके बाद वो सारी दुनिया में फेमस हो गए. मीम्स के चलते अनोखी पहचान बनाने वाले ‘एथीस्ट कृष्णा’ अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोशल मीडिया पर लाखों दिलों पर राज करने वाले इस युवा कलाकार सुबह 4:30 बजे निमोनिया की वजह से हो गया

कृष्णा की अगर सबसे बड़े स्कील की बात की जाए तो वो ये थी कि बंदा यूथ को नब्ज को पहचानता था और उसके पता था कि कैसे चुटीले अंदाज में अपनी बात को जनता पहुंचाया जा सकता है. अपनी इसी कलाकारी के दम पर उन्होंने सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स जुटाए. इसके अलावा अक्षय कुमार और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी मशहूर हस्तियों ने भी इस कलाकार के कलाकारी की प्रशंसा की. सोशल मीडिया पर लाखों दिलों पर राज करने वाले इस युवा कलाकार के यूं असमय चले जाने से हर कोई हैरान रह गया है.

यहां देखिए पोस्ट

अगर इनके निधन वाली खबर की बात की जाए तो सबसे पहले एक्स पर @nainaverse नाम के यूजर ने इस बात की जानकारी दी. यूजर ने व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए. जिसमें बताया गया कि कृष्णा कृष्णा कुछ हफ्तों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके भाई ने व्हाट्सएप के जरिए इस खबर की पुष्टि की. कृष्णा कुछ हफ्तों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके भाई ने व्हाट्सएप के जरिए इस खबर की पुष्टि की. उनकी मौत निमोनिया के कारण हुई.

नेटिजन ने बताया कि 10 जुलाई को कृष्णा ने उन्हें मैसेज किया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है, उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और इससे बचने के लिए उन्हें ऑपरेशन करवाने ले जाया गया. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मैं बच गया तो ये चमत्कार होगा. दुर्भाग्य से वो चमत्कार उनकी किस्मत में नहीं था, जिस कारण उनकी मौत हो गई और उनके चाहने वालों की आंखें नम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क