एक्जीबिशन की हर खूबसूरत वेरायटी दिल को भा रहा, होटल श्रेष्ठा में दो दिवसीय झरोखा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
एक्जीबिशन की हर खूबसूरत वेरायटी दिल को भा रहा, होटल श्रेष्ठा में दो दिवसीय झरोखा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ – – झरोखा एक्जीबिशन की डायरेक्टर हर्षिनी बंसल व गरिमा जैन समयानुसार शहर के लोगों को बेहतरीन सुविधा के साथ उनकी मनपसंद चीजों को खास तरजीह देते हुए भव्य झरोखा एक्जीबिशन का आयोजन करते हैं। जिससे शहरवासियों को उनकी मनपसंद चीजें मिलती हैं। वहीं आज
दो सितंबर से तीन सितंबर तक दो दिवसीय भव्य झरोखा एक्जीबिशन का आयोजन होटल श्रेष्ठा में किया जा रहा है। जिसका आज सुबह दस बजे बेहद खुशनुमा माहौल में भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। वहीं इस अवसर पर निगम प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, मिनी नायर, अर्चना त्रिवेदी , सुमन जिंदल, सुमन चौहान, सुषमा नायक, संतोष बंसल, रेणु गोयल, रेखा महमिया, ट्विंकल अग्रवाल, आशा अग्रवाल टाइटन, कविता अग्रवाल, रानू मित्तल सहित अनेक विशिष्टगणों की उपस्थिति रही ।

लेटेस्ट वेरायटी को प्राथमिकता – – डायरेक्टर मृदुभाषी हर्षिनी बंसल ने कहा कि शहर में हमने विगत वर्ष भी झरोखा एक्जीबिशन का आयोजन किए थे। जिसे सम्मानीय ग्राहकों का भरपूर प्रतिसाद मिला। यही वजह है कि इस बार भी ग्राहकों की तमाम सुविधाओं का ख्याल रखते हुए हम इसे नव्यता व भव्यता दे रहे हैं ताकि सम्मानीय ग्राहकों को इस सीजन की चीजों के अतिरिक्त इंटीरियर डेकोरेशन सहित उनकी सभी मनपसंद चीजें सहजता से हासिल हो सके और वे अब महानगरों पर निर्भर ना रहे।

जरुरतमंद चीजों का विशाल स्टॉक – – आर्गनाइजर हर्षिनी बंसल व सुश्री गरिमा जैन ने बताया कि इस बार भी हमने एक ही स्थान में देश की नामचीन अनेक कंपनियों व स्थानीय शो रुम की चीज़ों को खास तरजीह दिया है ताकि शहर की युवतियों, महिलाओं व सम्मानीय ग्राहकों को उनकी मनपसंद हर चीजें आसानी से मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया है। वहीं इस दो दिवसीय झरोखा एक्जीबिशन में अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, सूरत, विशाखापट्टनम, रायपुर, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू, रायगढ़ सहित अनेक स्थानों का एक से बढ़कर एक खूबसूरत जरुरतमंद तमाम चीजों का विशाल कलेक्शन को विशेष प्राथमिकता दी गई है व हर खूबसूरत वेरायटी लोगों के दिल को भा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क