ऐसा पति हर लड़की को मिले! कचौड़ी खा रही थी पत्नी, कार ने उड़ा दी पूरी दुकान, फिर…


शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Twitter
इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अलग है यहां आपको आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपने आजतक कभी ना देखने को ना मिले हो. कुछ वीडियो दिल को भी छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज डरा ही देते हैं. हादसे का एक ऐसा ही हैरान कर कर देने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप डर जाएंगे.
कहते हैं कि नजर हटी कि दुर्घटना घटी और ये बात उन पर लागू नहीं होती जो सड़क पर गाड़ी चलाते हैं बल्कि उन पर भी होती है जो सड़क पर इधर-उधर चल रहे होते हैं या फिर सड़क किनारे खड़े होते हैं क्योंकि आपके साथ कब क्या हो जाए. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां इतना खतरनाक एक्सीडेंट हुआ जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि जाके रखो साइयां मार सके ना कोय.
यहां देखिए वीडियो
The uncle in the yellow shirt, searching for his wife, looks around frantically, in the end finds her safe, yet cant hug her or express love publicly.
Slow cooked love in a marriage ❤️ pic.twitter.com/4pVMwvUTUi
— Gabbar (@GabbbarSingh) April 2, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक दुकान के बाहर खड़े होकर कचौड़ी खा रहे हैं, लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार में एक कार आती है और दुकान पर चढ़ जाती है और वहां खड़े सारे लोगों को रौदते हुए दुकान को तोड़ देती है. इस क्लिप को देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगता है कि सबकुछ खत्म लेकिन तभी चमत्कार होता है और जिस महिला को सीधी टक्कर लगी थी वो वापस उठ खड़ी होती है और अपने पति के साथ वापस चल देती है. हालांकि जिस हिसाब की ये टक्कर थी उसे देखकर लग नहीं रहा था कि कोई बचेगा लेकिन महिला यहां चमत्कार से बच गई.
इस क्लिप को एक्स पर @GabbbarSingh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सीधे-सीधे शब्दों में कहे तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ जाके रखो साइयां मार सके ना कोय…ये बात एकदम सच साबित हो गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसा पति भगवान हर किसी को दे.’ बता दें कि ये वीडियो 31 मार्च का है और ये दुकान मशहूर फतेहचंद कचौड़ी वाले की है. जहां लोग मजे से कचौड़ी खा रहे थे और इसी दौरान एक सफेद मर्सिडीज SUV कार दुकान के अंदर घुस गई.