ऐसा पति हर लड़की को मिले! कचौड़ी खा रही थी पत्नी, कार ने उड़ा दी पूरी दुकान, फिर…

0
ऐसा पति हर लड़की को मिले! कचौड़ी खा रही थी पत्नी, कार ने उड़ा दी पूरी दुकान, फिर…
ऐसा पति हर लड़की को मिले! कचौड़ी खा रही थी पत्नी, कार ने उड़ा दी पूरी दुकान, फिर हस्बैंड ने किया ऐसा काम

शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Twitter

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अलग है यहां आपको आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपने आजतक कभी ना देखने को ना मिले हो. कुछ वीडियो दिल को भी छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज डरा ही देते हैं. हादसे का एक ऐसा ही हैरान कर कर देने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप डर जाएंगे.

कहते हैं कि नजर हटी कि दुर्घटना घटी और ये बात उन पर लागू नहीं होती जो सड़क पर गाड़ी चलाते हैं बल्कि उन पर भी होती है जो सड़क पर इधर-उधर चल रहे होते हैं या फिर सड़क किनारे खड़े होते हैं क्योंकि आपके साथ कब क्या हो जाए. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां इतना खतरनाक एक्सीडेंट हुआ जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि जाके रखो साइयां मार सके ना कोय.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक दुकान के बाहर खड़े होकर कचौड़ी खा रहे हैं, लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार में एक कार आती है और दुकान पर चढ़ जाती है और वहां खड़े सारे लोगों को रौदते हुए दुकान को तोड़ देती है. इस क्लिप को देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगता है कि सबकुछ खत्म लेकिन तभी चमत्कार होता है और जिस महिला को सीधी टक्कर लगी थी वो वापस उठ खड़ी होती है और अपने पति के साथ वापस चल देती है. हालांकि जिस हिसाब की ये टक्कर थी उसे देखकर लग नहीं रहा था कि कोई बचेगा लेकिन महिला यहां चमत्कार से बच गई.

इस क्लिप को एक्स पर @GabbbarSingh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सीधे-सीधे शब्दों में कहे तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ जाके रखो साइयां मार सके ना कोय…ये बात एकदम सच साबित हो गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसा पति भगवान हर किसी को दे.’ बता दें कि ये वीडियो 31 मार्च का है और ये दुकान मशहूर फतेहचंद कचौड़ी वाले की है. जहां लोग मजे से कचौड़ी खा रहे थे और इसी दौरान एक सफेद मर्सिडीज SUV कार दुकान के अंदर घुस गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क