Viral: नींबू खाते ही गधे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो देख छूट गई सबकी हंसी!
 
                 
गधे को नींबू खिलाते हुए शख्सImage Credit source: Instagram/@ccihancelik_
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में एक गधे को नींबू खिलाया गया (Donkey Tastes Lemon For First Time) और जानवर ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसे देखकर इंटरनेट की जनता की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक बंदा बड़े आराम से बैठकर नींबू छील रहा होता है. नींबू का एक टुकड़ा मुंह में लेते ही शख्स के चेहरे पर खट्टेपन की वजह से अजीब-सा भाव आता है. तभी वहां एक गधा आ जाता है और शख्स उसे भी नींबू का एक टुकड़ा खिला देता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि पहले तो गधा नींबू को कोई आम फल समझकर मजे से चबाने लगता है, लेकिन अगले ही पल ऐसा जोरदार रिएक्शन देता है कि देखने वाले लोटपोट हो रहे हैं. जैसे ही नींबू की खटास गधे की जुबान पर चढ़ती है, वो फौरन उसे उगलकर अजीबोगरीब मुंह बनाने लगता है. गधे का रिएक्शन इतना जबरदस्त है कि सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @ccihancelik_ नामक अकाउंट से 13 फरवरी को शेयर किया गया था और अभी भी खूब ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक 23 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन तो मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है.
यहां देखिए वीडियो, नींबू खाते ही गधे का हिल गया दिमाग
एक यूजर ने लिखा, हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आ गए. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, बेचारे गधे के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगा जैसे नींबू खाते ही गधा भी हंस पड़ा.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        