आबकारी विभाग की कार्रवाई; कार के साथ उड़ीसा की शराब जप्त – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
आबकारी विभाग की कार्रवाई; कार के साथ उड़ीसा की शराब जप्त – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 23 अगस्त 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत वृत्त रायगढ़ दक्षिण अन्तर्गत आबकारी जांच चौकी रेंगालपाली में अंतर्राज्यीय अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मुखबिर द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी ब्रेजा कार में एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से अन्य प्रांत की मदिरा का परिवहन किया जा रहा है।

तत्काल कार्यवाही हेतु घेराबंदी कर उक्त वाहन क्रमांक सीजी 13 एवी 8881 को रोक कर विधिपूर्वक तलाशी ली गई। वाहन चालक रघुनंदन के समक्ष तलाशी में ब्रेजा गाड़ी में अवैध रूप से धारण कर परिवहन करते हुए केवल ओडिशा में विक्रय हेतु लेबल लगी हुई मदिरा जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल 6 नग बॉटल, जॉनी वॉकर ब्लेंड 2 नग बॉटल, एब्सोल्यूट वोदका 2 नग बॉटल, कोरोना एक्स्ट्रा बीयर 30 नग बॉटल, ब्रीजर क्रैनबेरी बीयर 15 नग बॉटल समेत कुल 21.525 लीटर मदिरा (बाजार मूल्य 36,710) पाई गई जिसे जांच पश्चात जब्त किया गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मदिरा का धारण और परिवहन आबकारी एक्ट की धारा के तहत गैर जमानती होने पर प्रकरण विवेचना में लिया गया। मौके पर प्राप्त वाहन और अवैध मदिरा को आबकारी विभाग द्वारा कब्जे पर लिया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक के साथ मुख्य आरक्षक राधेगोविंद पांडे, आरक्षक लाल सिंह कंवर, बैरियर गार्ड अनिल सिदार, दिनेश साहू, दिवाकर चौहान, वाहन चालक वेदराम साहू का सहयोग रहा।

जेएसपी फाउंडेशन ने टीबी पीड़ितों को बांटे पौष्टिक फ़ूड बास्केट
सराफ एसोसिएशन की प्रथम बैठक 24 अगस्त को
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क