नशे के कारोबार पर आबकारी विभाग की कार्रवाई- भारत संपर्क

0

नशे के कारोबार पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

कोरबा। समीक्षा बैठकों में निर्धारित आबकारी राजस्व लक्ष्य के पूर्ति हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में जिले में आबाकरी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा निर्धारित राजस्व लक्ष्य के प्राप्ति हेतु निरंतर विभाग द्वारा सघन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सूचना तंत्र को मजबूत कर, अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, परिवहन, भण्डारण आदि स्थानों को चिन्हांकित कर नियमित गश्त और कार्यवाही की जा रही । जिसके अंतर्गत अजीत वसंत, कलेक्टर, सौरभ बख्शी, सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को डॉ सुकान्त पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच 130बिलासपुर- अंबिकापुर हाईवे में चकचकवा पहाड़ी, थाना- कटघोरा के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 65 जेडबी-4549 को रोका गया। वाहन मे नवीन शिवहरे एवं मनोज खटिक उपस्थित मिले, वाहन की तलाशी लिए जाने पर 6 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी मैकडावेल नम्बर- 01 पाव, 5 पेटी रॉयल स्टेज पाव, 03 पेटी ब्लेंडर प्राईड पाव सहित कुल 164 16 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई।
आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क), 34(2), 36, 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पाण्डेय, आशीष उप्पल, आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी नगर सैनिक राजेश दुबे, प्रजेश सिंह एवं अंबिका का सराहनीय योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोजाना सिर्फ 30 मिनट की करें सैर, शरीर में नजर आएंगे ये 5 बदलाव| माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| अलग किस्म का हेलमेट पहनकर बंदे ने चलाई बाइक, बीच सड़क पर बाहें फैलाकर दिखाया स्वैग| शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क