धनतेरस पर 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, बोनस और जीएसटी में…- भारत संपर्क
धनतेरस पर 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, बोनस और जीएसटी में छूट का बाजार में दिखेगा असर
कोरबा। शनिवार से धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो रही है। धनतेरस के दिन कोरबा के बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर सराफा बाजार तक गुलजार रहेंगे। इलेक्ट्रानिक्स मार्केट भी लोगों की पसंद बन चुका है। कांसे और पीतल के अलावा लोग अपनी जरूरत के अनुसार अन्य बर्तनों की खरीदी करेंगे। अनुमान है कि धनतेरस पर लगभग 500 करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। कर्मियों को मिले बोनस और जीएसटी में छूट का बाजार में असर दिखाई देगा। धनतेरस के दिन होने वाले कारोबार को लेकर बाजार तैयार है। दुकानदारों ने वर्तमान समय में ग्राहकों की पसंद के आधार पर दुकानों में माल भरा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार उनके कार्यों में पिछले साल की तुलना में तेजी आएगी। धनतेरस पर कोरबा में सबसे ज्यादा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है। इस साल भी खरीदी के लिए यह सेक्टर तैयार है। लोगों ने अपनी सुविधा और क्रय क्षमता के आधार पर गाड़ियों की बुकिंग की है।दोपहिया और चारपहिया गाड़ियां धनतेरस के दिन लोग अपने घरों तक ले जाएंगे। एक अनुमान के अनुसार लगभग 700 चारपहिया गाड़ियां धनतेरस के दिन अलग-अलग शो-रूम से निकलकर लोगों के घर तक जाएंगे। धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने काफी तैयारी की है। मंगलवार को शो-रूम के संचालकों ने सभी कर्मचारियों को तय समय पर शो-रूम पहुंचने के लिए कहा है ताकि ग्राहकों को उनके पहुंचने पर चारपहिया और दोपहिया वाहनों की चाबी सौंपी जा सके। कार और दोपहिया गाड़ियों के साथ-साथ व्यवसायिक गाड़ियों की मांग में भी तेजी देखी जा रही है। आमदनी के लिए लोग चारपहिया गाड़ियों से लेकर ट्रक और ट्रेलर तक भी धनतेरस के दिन खरीदने वाले हैं। इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भी तेजी देखी जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों का रूझान बढ़ रहा है। दोपहिया वाहनों के साथ-साथ तीन पहिया ऑटो की मांग में भी तेजी आई है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर उत्साहित है। जीएसटी में छूट से वाहनों के दाम भी कम होने का असर मार्केट में दिख रहा है।
बॉक्स
बर्तन दुकानों में रहेगी ग्राहकों की भीड़
धनतेरस पर बर्तन का बाजार गर्म रहेगा। धनतेरस को लेकर बर्तन व्यवसायियों ने काफी तैयारी की है। अच्छे व्यापार की आस लिए दुकानों में माल भरा है। धनतेरस के दिन लोग पूजा के लिए लक्ष्मी की मूर्ति के अलावा अपनी पसंद के बर्तन भी खरीदेंगे। धनतेरस पर कई लोग कांसे और पीतल का बर्तन भी खरीदते हैं। इसके अलावा स्टील के बर्तनों की भी बिक्री होती है। बर्तन बाजार ने लोगों की वर्तमान जरूरत के अनुसार अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के सामान बिक्री के लिए अपने पास मंगाया है। इसमें प्रेशर कूकर, इंडक्शन, एलपीजी चूल्हा आदि शामिल हैं। इसके अलावा घरेलू जरूरत के अन्य आकर्षक सामान बाजार में उपलब्ध हैं।
बॉक्स
सराफा बाजार में बना रहेगा उछाल
धनतेरस के दिन सराफा बाजार में तेजी बनी रहेगी। सोने-चांदी के भाव रिकार्ड स्तर पर होने के बावजूद इसकी खरीदी को लेकर लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। समय के साथ जेवर की मांग बढ़ गई है। भाव बढ़ने से लोगों पर असर यह हुआ है कि लोग ज्यादा वजन के आभूषण खरीदने के बजाय कम वजन के आभूषण खरीद रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सराफा कारोबारियों ने भी कड़ी मेहनत की है और कम वजन में नए और आकर्षक डिजाइन के जेवर बनाए हैं। अधिकतर लोग 10 ग्राम की सोने की जेवरात खरीदने के बजाय 3 से 8 ग्राम तक की सोने के जेवरात खरीद रहे हैं। इस साल भारी गहनों की बिक्री उतनी नहीं हो रही है जितनी पहले हो रही थी। सराफा व्यापारियों को उम्मीद है कि धनतेरस के दिन लोग जेवर खरीदने आएंगे। कई लोगों ने अपने जेवर की एडवांस बुकिंग भी कराई है जो धनतेरस के दिन लेकर जाएंगे।
बॉक्स
झालर लाइट के कारोबार में तेजी
ऑटोमोबाइल, सराफा और बर्तन बाजार के अलावा इस साल इलेक्ट्रिक बाजार भी गुलजार है। रंग-बिरंगी लाइटें लोगों को लुभा रही है। लोग सस्ती और टिकाऊ लाइटों की खरीदी कर रहे हैं। झालर लाइट की मांग ज्यादा है। इसे देखते हुए इलेक्ट्रिक सेक्टर में कारोबार करने वाले दुकानदारों ने अपने यहां अलग-अलग कंपनियों के झालर लाइट को मंगाया हुआ है।
![]()
