विधायक राठिया के नाम पर फर्जी शिकायत, पीएमओ पोर्टल में मुख्य…- भारत संपर्क
विधायक राठिया के नाम पर फर्जी शिकायत, पीएमओ पोर्टल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ की झूठी शिकायत
कोरबा। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया के नाम पर फर्जी शिकायत करने का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीएमओ पोर्टल में विधायक श्री राठिया के नाम से शिकायत की है। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पीएमओ पोर्टल में दर्ज प्रकरण को विलोपित करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक फूलसिंह राठिया के नाम पर 8 अक्टूबर 2024 को पीएमओ पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई है। दर्ज प्रकरण में उनके नाम व पद से किसी अन्य व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8770353955 के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला श्री देवांगन के संबंध में झूठी शिकायत की गई है। विधायक के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने इससे कलेक्टर को अवगत कराया है। साथ ही पत्र में कहा है कि उनके द्वारा इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। प्रकरण को नस्तीबद्ध करते हुए झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कार्रवाई से अवगत कराने कहा है।