परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क

हर युवती चाहती है कि उसका होने वाला दूल्हा उसका हम उम्र और सुंदर सुशील हो, लेकिन कभी-कभी अच्छे घर-परिवार के लालच में ग्रामीण इलाके में अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कम उम्र की लड़कियों की शादी परिवार के लोग पक्की कर देते हैं. ऐसा ही मामला गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहां एक युवती की शादी भाई और पिता ने उससे दोगुनी उम्र के व्यक्ति से तय कर दी. लड़की ने इस बात का विरोध किया. परिजन नहीं माने तो स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर से युवती ने शादी कर ली. अब युवती ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और भाई और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली 22 साल की युवती ने अपने माता, पिता, भाई के साथ परिवार के अन्य लोगों पर पैसे लेकर शादी करने का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ जाते हुए उसने परिवार से बगावत कर दी. युवती ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचर जो शाहगंज जौनपुर का रहने वाला है और मौजूदा वक्त में सेवराई तहसील के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत है से शादी कर ली है. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से शिव मंदिर में की गई. युवती अब टीचर के साथ ही पत्नी बनकर रही रह है.
मैसेज में दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान दोनों ने अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दाखिल की थी और उसी रिट पर 18 जुलाई 25 को जीवन की सुरक्षा का आदेश मिला था. क्योंकि इन दोनों की शादी के बाद से ही युवती के माता-पिता और भाई काफी गुस्से में हैं. भाई सोनू ने युवती के पति को 4 अगस्त को मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है. आरोप है कि युवती के भाई ने उसके पति को मैसेज में कहा है कि, मिल जाओ तो काट कर पार्सल कर दूंगा. जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.
पुलिस ने दर्ज की FIR
विवाहित दंपति ने पुलिस के पास जाकर पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने उनकी जान की सुरक्षा को देखते हुए गहमर थाना में मामला दर्ज किया है और युवती के भाई और उसके साथी के खिलाफ मामला नामजद किया है. गहमर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नामजद करते हुए धारा 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.