अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का पहला गाना गाया, फैन्स को ये नए स्टेप्स मिल गए |… – भारत संपर्क

0
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का पहला गाना गाया, फैन्स को ये नए स्टेप्स मिल गए |… – भारत संपर्क
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का पहला गाना गाया, फैन्स को ये नए स्टेप्स मिल  गए

‘पुष्पा 2’ के गाने का स्टेप

दिसंबर 2021 में जब अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट लेकर आए थे तो उस फिल्म ने हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी थी. पिक्चर लोगों को पसंद आई थी. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. उसके गाने भी लोगों को पसंद आए थे. लेकिन, अगर सबसे ज्यादा कुछ चर्चा में रहा था तो वो है ‘दाढ़ी पर हाथ फेरने वाला स्टाइल’ और उसके साथ ये बोलना की ‘झूकेगा नहीं.’

अब लंबे समय से हर किसी को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही मेकर्स अपनी इस फिल्म का जादू लोगों को ऊपर चलाना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने एक छोटा सा टीजर वीडियो जारी किया था और अब 1 मई को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है. गाने के बोल ‘पुष्पा पुष्पा’ है. अब ये गाना सोशल मीडिया पर छा चुका है. साथ ही इस गाने में कुछ ऐसे स्टेप्स हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

चाय स्टेप- यूं तो इस फिल्म का हुक स्टेप भी लोगों को पसंद आ रहा है. लेकिन सॉन्ग वीडियो में एक सीन है, जहां पर अल्लू अर्जुन चाय का ग्लास लेते हैं और उसको 360 डिग्री घूमाते हुए डांस करते हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये स्टाइल चाय स्टेप के नाम से चर्चा में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

फोन स्टेप- गाने में एक और सीन है, जिसमें वो डांस कर रहे हैं और फोन कॉल उठाते हैं और बोलते हैं, “लाइन पर है.” ये बोलकर वो अपना डांस करना जारी रखते हैं. उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब भा रहा है.

शू ड्रॉप स्टेप- जिस तरह से अल्लू अर्जुन जमीन पर अपना पैर रखते हैं, गाड़ी से उतरते हैं, इन सब स्टाइल को भी अल्लू अर्जुन के फैन्स पसंद कर रहे हैं. उनके इस स्टेप को लोग शू ड्रॉप स्टेप कह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …