सम्मान निधि से वंचित हो रहे किसान- भारत संपर्क

0

सम्मान निधि से वंचित हो रहे किसान

कोरबा। किसानों को आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की शुरुआत की गई। लेकिन योजना के नियम शर्तें पेंचिदा किये जाने से 60 प्रतिशत किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं क्षेत्र के किसान भी नए-नए नियम शर्तें लागू किये जाने से योजना से मुंह मोड़ने लगे है। योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए एक वर्ष में 6 हजार रूपये नगद बैंक खातों में किस्तां में दिया जा रहा था। शुरुआत में छुरीकला के किसानों को कुछ महीने वर्ष तक लाभ मिलता रहा परंतु पिछले तीन चार वर्षों से नियम शर्तों में परिवर्तन कर ईकेवाईसी, आधार सीडिंग एंव लैंड सिडिंग कराने की अनिवार्यता से क्षेत्र के किसान सारे कार्य छोड़ इस प्रक्रिया को पूरा कराने कई दिनों बैंकों के चक्कर काटने पड़े और जब सारे कार्य हो गए तो उपर केंद्र में लटक जा रहा है। किसान कृषि विभाग और ग्राम सेवक लोक सेवा केंद्र के चक्कर काटने के बावजूद किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि कटघोरा विकासखण्ड में लगभग 15 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकृत किया गया है इसमें लगभग 3 से 4 हजार किसानों को ही इसका लाभ मिल पा रहा है।वहीं कृषि विभाग द्वारा इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं योजना का लाभ जिन किसानों को योजना का लाभ दिलाने शिविर लगाकर समस्या का निराकरण करने की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन विभाग इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क