रायगढ़ के किसानों को मिलेंगे 494 करोड़…कृषक उन्नति योजना के रूप…- भारत संपर्क

0
रायगढ़ के किसानों को मिलेंगे 494 करोड़…कृषक उन्नति योजना के रूप…- भारत संपर्क

रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के किसानों को दी गई गारंटी के अनुरूप किसानों को समर्थन मूल्य और राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए उपार्जन मूल्य की अंतर की राशि कृषक उन्नति योजना के माध्यम से 12 मार्च को जारी होंगे। रायगढ़ जिले के 73 हजार 377 किसानों के खाते में 494 करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।
कृषक उन्नति योजना में राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रूपए के मान से अंतर की राशि दी जाएगी। अंतर की राशि भुगतान के बाद किसानों को धान की प्रति क्विंटल 3100 रूपए की कीमत मिलेगी। किसानों को धान के प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जा रही यह राशि देश में सर्वाधिक है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है।

कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय आदान सहायता वितरण समारोह बालोद में आयोजित किया गया है। रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से जनप्रतिनिधि व हितग्राही किसान वर्चुअल रूप से समारोह में शामिल होंगे। इसी तरह कृषि उपज मंडी खरसिया, जनपद सभाकक्ष तमनार, जनपद सभाकक्ष पुसौर, जनपद सभाकक्ष धरमजयगढ़, प्रशासनिक सभागार भवन घरघोड़ा एवं जनपद सभाकक्ष लैलूंगा में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

73 हजार 377 किसानों के खाते में आएगी 494 करोड़ रूपये से अधिक की राशि
अपेक्स बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के 5 शाखाओं में पंजीकृत 73 हजार 377 किसानों के खाते में 494 करोड़ 39 लाख 61 हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। इनमें रायगढ़ शाखा अंतर्गत रायगढ़, तमनार और घरघोडा के 21 हजार 962 किसानों को 147 करोड़ 60 लाख 39 हजार रुपये, पुसौर के 16 हजार 399 किसानों को 100 करोड़ 37 लाख 51 हजार रूपये, खरसिया के 13 हजार 485 किसानों को 84 करोड़ 30 लाख 25 हजार रुपये, धरमजयगढ़ के 13 हजार 340 किसानों को 98 करोड़ 89 लाख 10 हजार रुपये तथा लैलूंगा के 8 हजार 191 किसानों को 63 करोड़ 22 लाख 36 हजार रुपये की राशि शामिल है।

अंतर की राशि मिलने से किसानों में बेहद खुशी
कृषक उन्नति योजना से आदान सहायता राशि मिलने से किसानों में बेहद खुशी है। रायगढ़ विकासखण्ड ग्राम-कोटरापाली के कृषक खंडू राम नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय की जा रही बोनस राशि मेरी बेटी की शादी में काम आयेगी। आज मैं बहुत खुश हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार हम जैसे किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीद रही है। आदान सहायता के साथ धान के लिए 3100 रुपए मिल रही है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। सरकार का कृषक हितैषी इस निर्णय से प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

Previous articleRaigrah: दिव्य शक्ति द्वारा महिलाओं को दी गई सिलाई की नि:शुल्क ट्रेनिंग
Next articleRaigrah News: हाथियों ने एक ही रात में 27 किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान..गांव तक पहुंच रहे गजराज…ग्रामीणों में दहशत
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क