*फेडरेशन बदलेगा जशपुर जिला के स्कूलों की तस्वीर: शिक्षकों के नाम लिखा खुला…- भारत संपर्क

0
*फेडरेशन बदलेगा जशपुर जिला के स्कूलों की तस्वीर: शिक्षकों के नाम लिखा खुला…- भारत संपर्क

 

जशपुर 4 अगस्त 2024। इस जहां में, शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर रखा गया है। लेकिन आज कल, हमारे आसपास कुछ ऐसे कृत्य हो रहे हैं, जिससे शिक्षकों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और गुरु-शिष्य परंपरा पर भी टूट रही है। ऐसे में जशपुर में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षकों से अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा को कायम रखने की अपील की है। फेडरेशन ने शिक्षकों से तीन अलग-अलग बिंदुओं पर आग्रह किया है। अगर वाकई में शिक्षकों ने उन अपील का अनुशरण करना शुरू कर दिया, तो फिर शिक्षकों की महिमा पर कभी कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकेगा।

जशपुर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष प्रेमशंकर गुप्ता, पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष यशवंत यादव, दुलदुला ब्लाक अध्यक्ष दीपक मार्टिन, जशपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय बेक, फरसाबहार ब्लाक अध्यक्ष, नरेश यादव, कुनकुरी ब्लाक अध्यक्ष भरत यादव, बागीचा ब्लाक अध्यक्ष पुरेंद्र यादव की तरफ से शिक्षकों के नाम खुला खत लिखा गया है।

*पढ़िये पूरी खत👇*

IMG 20240804 WA0002 IMG 20240804 WA0003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की ही तरह…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में फिर देखे गए बाघ के पैरों के निशान, छाल के बाद लैलूंगा में नजर आया – भारत संपर्क न्यूज़ …| कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क