Fighter Collextion Day 8: 150 करोड़ से इंचभर दूर है ‘फाइटर’, आठवें दिन भी ऋतिक… – भारत संपर्क
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की रिलीज को एक हफ्ता गुजर चुका है. फिल्म सिनेमाघरों में लगातार कारोबार किए जा रही है. फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है. दर्शक लगातार ऋतिक की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर तक जा रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक और दीपिका की ये फिल्म शानदार कारोबार करती हुई नजर आ रही है.
इसी बीच फाइटर के आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. हालांकि गुजरते दिन के साथ-साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन वीकेंड में पूरी उम्मीद का जा रही है कि फिर से एक बार फाइटर ऊंची उड़ान भरेगी. सैकनिल्क की जाता रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के आठवें दिन दीपिका-ऋतिक की फिल्म ने 5.75 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें अभी और इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
150 करोड़ से इंचभर दूर है ‘फाइटर’
फाइटर का अब तक का टोटल कलेक्शन 146.25 करोड़ तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि शुक्रवार के आंकड़ों के सामने आने के बाद फाइटर 150 करोड़ के कल्ब में आसानी से एंट्री कर जाएगी. जिसके बाद मेकर्स और स्टार्स की नजरें 200 करोड़ के आंकड़े पर टिक जाएंगी. इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. फाइटर की कहानी के जरिए लोगों ने देशभक्ति को महसूस किया.
- ‘फाइटर’ के अब तक के आंकड़े
- पहले दिन का कारोबार – 22.5 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन का कारोबार – 39.5 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन का कारोबार – 27.5 करोड़ रुपए
- चौथे दिन का कारोबार – 29 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन का कारोबार – 8 करोड़ रुपए
- छठे दिन का कारोबार – 7.5 करोड़ रुपए
- सातवें दिन का कारोबार – 6.5 करोड़ रुपए
- आठवें दिन का कारोबार – 5.75 करोड़ रुपए
- अब तक का टोटल – 146.25 करोड़ रुपए