हादसे में मौत मामले में एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क
हादसे में मौत मामले में एफआईआर दर्ज
कोरबा। ट्रैक्टर की ठोकर से कार सवार ग्रामीण की हुई मौत मामले में पुलिस ने चालक पर अपराध दर्ज किया है। घटना इस साल अप्रैल के अंतिम हफ्ते की है। जिला जांजगीर चांपा निवासी साहिल बघेल कार से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने एनटीपीसी कोरबा पहुंचे थे। यहां से परिवार के साथ घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में ग्राम उमरेली के पास विपरित दिशा से आ रहे तेज रतार ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दिया। कार में सवार साहिल बघेल को गंभीर चोटें आई थी। उन्हें जांजगीर चांपा के अस्पताल पहुंचाया गया था। इलाज के दौरान बघेल की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।