युवक पर चाकू से हमला, एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क

0

युवक पर चाकू से हमला, एफआईआर दर्ज

कोरबा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पंप हाउस कालोनी एम. 368 चौकी सीएसईबी निवासी आशीष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक 26 जुलाई को करीब 11:35 बजे संतोष बरेठ के द्वारा उसे अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और बोलने लगा कि मेरा क्या बिगाड लेगा,गाली देते हुए चाकू से पेट में मार दिया जिससे पेट में चोट लगी है। पीडि़त आशीष की रिपोर्ट पर संतोष बरेठ , जितेश साहू के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इसी तरह दूसरे पक्ष से पंप हाउस कालोनी एम. 320 के पीछे झोपड़ी निवासी संतोष बरेठ ने रिपोर्ट लिखाया है कि 26 जुलाई को करीब 11:35 बजे गोविंद किराना दुकान के पास अमीन चिंकु उर्फ आशीष के द्वारा उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर बोला गया कि जो करना है कर लो हमारा क्या बिगाड़ लेगा, कहते हुये हाथ एवं मुक्के से मारा है और दोनो मिलकर जमीन में पटक दिया जिससे बाएं हाथ व पैर के घुटने में चोट आई है। संतोष बरेठ की रिपोर्ट पर अमीन, चिंकु उर्फ आशीष के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क| UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क