लाल खदान क्षेत्र में स्थित बारदाना- फर्नीचर गोदाम में लगी आग- भारत संपर्क

रविवार शाम को लाल खदान के पास स्थित बारदाना एवं फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। समय रहते आग पर काबू न पाने के चलते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। रात्रि 8:30 बजे गोदाम के कर्मचारियों ने धुंआ उठता देखा। इससे पहले कि वे समझ पाते प्लास्टिक बारदाने के गोदाम में आग भड़क गई। इसकी जानकारी तोरवा पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को भी दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग भड़क चुकी थी, 9 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 11 ट्रीप में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
तोरवा क्षेत्र में रहने वाले रमेश मखीजा के इस गोदाम में बारदाना के साथ फर्नीचर भी रखे हुए थे । उन्होंने बारदाना व्यवसायी को गोदाम किराए पर दिया था। बारदाना में आग लगने से लाखों के फर्नीचर भी राख हो गए। इस गोदाम में कुछ कर्मचारी भी रहते हैं जिन्होंने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया है। फिलहाल नुकसान के आंकलन के साथ आग लगने की वजह की भी पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!