कलेक्टोरेट के कार्यालय में लगी आग, मशक्कत के बाद फायर…- भारत संपर्क

0

कलेक्टोरेट के कार्यालय में लगी आग, मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

कोरबा। सोमवार की सुबह कलेक्टोरेट कार्यालय खुलने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों का आना लगा हुआ था। इस बीच अचानक एक कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। कलेक्टोरेट भवन के डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग के रूप में तब्दील हो गया। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम द्वारा आग बुझाया गया। आग लगने की घटना के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित नही। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कक्ष में आज अचानक ए.सी.का स्वीच ऑन करने के कुछ मिनट पश्चात अचानक से स्पार्किंग और आग लग गई। जिसे कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा तत्काल नियंत्रित कर बुझा ली गई। आग से किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेज नहीं जला है और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। बताया गया है कि ए.सी. पुरानी थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…