‘पहले आओ, पहले टिकट पाओ’… स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में फ्री में दिखाई जाएग… – भारत संपर्क

0
‘पहले आओ, पहले टिकट पाओ’… स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में फ्री में दिखाई जाएग… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न खास अंदाज में मनाया जा रहा है. लखनऊ जिला प्रशासन ने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनूठा तोहफा देने का फैसला किया है. 15 अगस्त को शहर के 15 मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘फाइटर’ मुफ्त में दिखाई जाएगी. यह सुविधा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर उपलब्ध होगी, जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल है.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के सिनेमाघरों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं, बच्चों, और वरिष्ठ नागरिकों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत करना है. इस बार करीब 2600 दर्शकों के लिए मुफ्त टिकट की व्यवस्था की गई है, जिसमें विशेष रूप से स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं.

इन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी ‘फाइटर’
लखनऊ के 15 मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म ‘फाइटर’ का प्रदर्शन किया जाएगा, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है. इन सिनेमाघरों में मूवीमैक्स, आलमबाग बस अड्डा, INOX प्लासियो, गोमतीनगर विस्तार, INOX एमराल्ड, आशियाना , INOX क्राउन, चिनहट, फैजाबाद रोड, INOX उमराव, निशातगंज, INOX गार्डन गलेरिया मॉल, तेलीबाग, PVR लूलू मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी, PVR फिनिक्स, आलमबाग, PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर, PVR सहारागंज, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमतीनगर, सिनेपोलिस वन अवध सेंटर, गोमतीनगर, वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर, अन्तास डी.डी. सिनेमा, गोमतीनगर विस्तार, एस.आर.एस. सिनेमा, गोमतीनगर शामिल हैं.
डीएम ने क्या कहा?
जिलाधिकारी ने बताया कि सिनेमाघरों में सीटों का विशेष आरक्षण किया गया है. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक और PVR फिनिक्स, आलमबाग को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित किया गया है. बाकी 13 मल्टीप्लेक्स में सीटों का वितरण अलग-अलग तरीक से किया गया है, जिसमें दिव्यांग लोगों को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा, कुछ सिनेमाघरों में ‘आईबी-71’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी अन्य देशभक्ति फिल्में भी दिखाई जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mohnish Bahl Birthday: अब कहां हैं 90s के खतरनाक विलेन मोहनिश बहल? 6 साल से नहीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ में संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों… – भारत संपर्क| Apple Security Bounty Program: एपल का धांसू ऑफर, iPhone हैक कर बन सकते हैं… – भारत संपर्क| NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट…