पहले ‘मैदान’ हुई फ्लॉप, अब अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीज का मामला फंस रहा है |… – भारत संपर्क

0
पहले ‘मैदान’ हुई फ्लॉप, अब अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीज का मामला फंस रहा है |… – भारत संपर्क
पहले 'मैदान' हुई फ्लॉप, अब अजय देवगन की इस फिल्म की रिलीज का मामला फंस रहा है

अजय देवगन की ‘रेड 2’ पर आया ये अपडेट

साल 2024 में अजय देवगन अब तक दो फिल्में लेकर आ चुके हैं. पहली ‘शैतान’ और दूसरी ‘मैदान’. ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. हालांकि, उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई. इस साल अजय की और भी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. एक नाम ‘रेड 2’ का भी है. अब इसकी रिलीज से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है.

‘रेड 2’ साल 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल होने वाली है. इसका डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं. फिल्म में अजय एक आईआरएस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. पहले से ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने के लिए तय मानी जा रही है. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं होने वाला है.

‘रेड 2’ पर पड़ा ‘सिंघम अगेन’ का असर

अभी इस साल साउथ और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. वहीं फेस्टिवल की तारीख पहले से ही कई फिल्मों ने बुक कर रखी है. अब कहा जा रहा है कि अजय की ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की वजह से ‘रेड 2’ अपने तय डेट पर रिलीज नहीं होगी. रिपोर्ट की मानें तो पहले ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इसे दीवाली पर रिलीज करने का फैसला किया है. और अब इसका असर ‘रेड 2’ पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक इसकी रिलीज डेट को प्रीपोन या पोस्टपोन कर सकते हैं. यानी, आसान शब्दों में कहें तो रिलीज तय डेट से आगे भी खिसक सकती है या फिर उसे पहले भी रिलीज किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सिर्फ 10 दिन का शूटिंग का काम बचा है. उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू होगा, जोकि जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जब जुलाई तक फिल्म का खत्म हो जाएगा तो हो सकता है कि फिल्म तय समय से पहले ही रिलीज हो जाए. हालांकि, इस बारे में अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…