पहले वोट का अधिकार, फिर राशन कार्ड… अखिलेश यादव ने बताई ‘SIR’ की क्रोनोलॉ… – भारत संपर्क

अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या तेजस्वी यादव इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, उन्होंने कहा, तेजस्वी जी ने यहां अपना काम दिखाया है. उनसे बेहतर चेहरा और क्या हो सकता है? मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने पूरे अनुभव से उनकी मदद करेंगे.
वहीं बिहार में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री, किसी भी महिला या मां के खिलाफ नहीं बोल सकता. यह चुनाव SIR के बारे में है और इसका मतलब है कि वे वोट चुराना चाहते थे. आज वे वोट का अधिकार छीन रहे हैं, कल वे जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड छीन लेंगे. यह भारतीय जनता पार्टी का तरीका है मुद्दे को भटकाने और दूसरा मुद्दा लाने का. आज महंगाई है, बेरोजगारी है, बीजेपी के पास इसका क्या जवाब है?
#WATCH | Patna, Bihar: When asked if Tejashwi Yadav will be the chief ministerial face for INDIA bloc, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “…Tejashwi ji has shown his work here. And when he was in the government here, the decisions he took, jobs were given. What better pic.twitter.com/bt5jMguKiA
— ANI (@ANI) August 30, 2025
अखिलेश यादव ने बताई SIR की क्रोनोलॉजी
बीजेपी की साजिश सिर्फ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं है.
उसके बाद राशन कार्ड से भी नाम काटना है.
फिर जाति प्रमाणपत्र को खारिज करना है.
फिर आरक्षण मारना है.
फिर खेत, घर-मकान, ज़मीन से नाम काटना है.
गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को सड़क पर लेकर आना है.
बीजेपी का मकसद PDA की हकमारी और मतमारी करना है.
उन्होंने कहा कि इन सब बातों का भंडाफोड़ होने के बाद, अब बीजेपी कभी नहीं जीत पाएगी क्योंकि जागरूक जनता अपना वोट बचाएगी, डालेगी और फैसला आने तक पूरी निगरानी रखेगी और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही मानेगी, बीजेपी को हराएगी और हटाएगी. जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक आराम नहीं.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ बनाया
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है और जनता बीजेपी का रथ फिर रोकेगी. उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के तहत यहां आयोजित सभा में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि हमने उन्हें अवध में हराया था, आप लोग उन्हें मगध (बिहार) हराइए.
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार का महत्वपूर्ण चुनाव है, जिस पर पूरे देश की निगाहें हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्साह बता रहा है कि जनता बीजेपी और उसके सहयोगियों को हराने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं नारा दे रहा हूं: ‘अबकी बार, बीजेपी बिहार से बाहर.
बिहार के लोग बीजेपी का रथ रोकेंगे
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है. सपा नेता ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से बढ़कर कोई सिरफिरा फैसला नहीं हो सकता. अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार ने एक बार बीजेपी का रथ रोका था और इस बार भी बिहार के लोग बीजेपी का रथ रोकेंगे.