आम आदमी पार्टी कोरबा का ध्वजारोहण कार्यक्रम, आजादी के 77वीं…- भारत संपर्क

0

आम आदमी पार्टी कोरबा का ध्वजारोहण कार्यक्रम, आजादी के 77वीं वर्षगांठ ,शहीदों को नमन

कोरबा। हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी कोरबा के तत्वाधान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही इस मौके पर जिला सचिव शत्रुघन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि देश की उन्नति में दिलो जान लगा दें ,देश के बलिदानियों ,महानायकों के बताए मार्ग पर चलते हुए एक विकसित भारत बनाएं ।महिला विंग अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि ,हम सबको भारी बलिदान के बादआजादी का पर्व मिला है। इस आजादी का अर्थ हम सबको समझना चाहिए ।धर्म जाति के आधार पर देश को नहीं बांटना चाहिए । एसटी विंग जिला अध्यक्ष जलाल राठिया ने कहा कि, आजादी हमें वीरो के बलिदान से मिली है ।हम सभी को पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए ।सभी धर्म का सम्मान होना चाहिए ।इस अवसर पर कोष अध्यक्ष आनंद सिंह ,जिला उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे ,कार्यालय प्रभारी लंबोदर भट्ट ,देवेंद्र यादव, वामन राव वाडेकर ,लहना सिंह , संगठन मंत्री कन्हैया राठौर ,सोनाली मानिकपुरी ,सरस्वती सोनी, गौतम सिंह ,जय सिंह, योगेश राठीया ,राजेश यादव के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क| चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क