शुरू होने वाली है Flipkart Independence Day Sale 2025, सस्ते मिलेंगे ये… – भारत संपर्क

0
शुरू होने वाली है Flipkart Independence Day Sale 2025, सस्ते मिलेंगे ये… – भारत संपर्क
शुरू होने वाली है Flipkart Independence Day Sale 2025, सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

Flipkart Independence Day Sale 2025Image Credit source: Freepik/File Photo

Flipkart Independence Day Sale का आगाज़ कल यानी 13 अगस्त से हो रहा है, इससे पहले 1 अगस्त से 8 अगस्त तक फ्रीडम सेल का आयोजन किया गया था. इस बार सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, वियरेबल, होम अप्लायंसेज समेत हजारों प्रोडक्ट्स छूट के साथ मिलेंगे. सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स से पर्दा उठा दिया है, चलिए जानते हैं कि सेल में कौन-कौन से मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका होगा.

Flipkart Smartphone Offers: सस्ते मिलेंगे ये फोन

इस ओप्पो स्मार्टफोन को अप्रैल में 17 हजार 999 रुपए में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन अब फ्लिपकार्ट सेल में ये फोन छूट के बाद 15 हजार 999 रुपए में बेचा जाएगा. फ्लिपकार्ट का कहना है कि ग्राहक Motorola Edge 60 Fusion, iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 FE, Realme P3 5G, Vivo T4 5G और Nothing Phone 2 Pro को अपनी विशलिस्ट में डाल सकते हैं. इसका मतलब ये है कि ये सभी स्मार्टफोन्स सेल के दौरान बंपर छूट के साथ बेचे जाएंगे.

सेल के लिए अलग से पेज तैयार किया गया है जिसे देखने से पता चलता है कि ग्राहकों को सेल के दौरान 78 Freedom Deals, एक्सचेंज Hour डील्स, जैकपॉट डील्स, बजट डील्स, बास्केट डील्स और Rush Hours डील्स मिलेंगी. स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ईयरबड्स, फ्लिपकार्ट पर बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, एयर कंडीशनर, फ्रिज और स्मार्टवॉच पर भी बचत का बढ़िया मौका मिलेगा.

सेल में ऐसे होगी एक्स्ट्रा सेविंग

फ्लिपकार्ट सेल के लिए Canara Bank के साथ हाथ मिलाया गया है, इसका मतलब ये है कि अगर आप केनरा बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. बैंक कार्ड के अलावा आप एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. यही नहीं, सेल के दौरान ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी फायदा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क