झुमकीडीह क्षेत्र में हरे भरे पेडों की चढ़ा दी बलि, वन अमला…- भारत संपर्क
झुमकीडीह क्षेत्र में हरे भरे पेडों की चढ़ा दी बलि, वन अमला बेखबर
कोरबा। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत अम्लीकुण्डा के झुमकीडीह क्षेत्र में सागौन सहित इमारती पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। एक ओर जहां वन भूमि पर कटाई कर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लकड़ी तस्कर इमारती लकडिय़ों की अवैध कटाई कर उसे चोरी छुपे फर्नीचर बनाकर बेचने में लगे हैं। वन विभाग ऐसे लोगों की धरपकड़ नहीं कर रही है। जंगलों के संरक्षण संवर्धन तथा वनों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।शासन ने पर्यावरण को बढ़ावा देने वनों की सुरक्षा करने गांव-गांव में वन सुरक्षा समितियों का गठन भी किया है जो वनों की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण जागरूकता के लिए भी कार्य करती हैं। लेकिन यहां वनों की सुरक्षा ताक पर है और वन तस्कर खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वन अफसर दावा कर रहे हैं कि कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के दौरे पर गए थे किंतु वहां कोई कटाई के सबूत नहीं मिले।