बिलासपुर के पूर्व एसपी संतोष सिंह हुए रिलीव, कांग्रेस नेता…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर के पूर्व एसपी संतोष सिंह हुए रिलीव, कांग्रेस नेता…- भारत संपर्क




बिलासपुर के पूर्व एसपी संतोष सिंह हुए रिलीव, कांग्रेस नेता अभय नारायण राय ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं – S Bharat News























बिलासपुर जिले के पूर्व एसपी संतोष कुमार सिंह सोमवार शाम ही रायपुर के लिए रिलीव हो गए, बिलासपुर के नए कप्तान रजनेश सिंह 17 फरवरी को ज्वाइन करेंगे। तबतक शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनों तक बिलासपुर जिले का चार्ज किसी जिम्मेदार अफसर को सौंपा जाएगा।बिलासा गुड़ी में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 1 साल का कार्यकाल उनके लिए संतोषप्रद रहा।उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों आम जनता और सभी का उन्हें सहयोग मिला है।विधानसभा चुनाव को उन्होंने एक बड़ी चुनौती माना और कहा कि सब के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।निजात अभियान को बड़ी सफलता बताते हुए उन्होंने इस मुहिम के जरिये ही क्राइम कण्ट्रोल की बात कही।बता दें कि यूपी के गाजीपुर के रहने वाले संतोष कुमार सिंह के पिता एक पत्रकार रहे हैं। संतोष कुमार सिंह को अमेरिका में पुलिसिंग के लिए आईएसीपी पुरस्कार भी मिल चुका है।उन्होंने कहा कि वे रायपुर में भी इस मुहिम की शुरुआत करेंगे।साथ ही पत्रकारों से अपील करते हुए कहा मेरे जाने के बाद भी आप सभी मेरे इस मुहिम को बरकरार रखना।

इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कामना की बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी आभार जताया विशेष कर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान को लेकर बिलासपुर की जनता हमेशा आपको याद करेगी और हम कोशिश करेंगे कि आपके जाने के बाद भी यह अभियान बिलासपुर पुलिस चलती रहे और हम सब उसके सहयोगी रहे


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क