हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क

0
हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क

पूर्व प्रधानाचार्य गिरफ्तार.
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा करते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से स्व. लालाराम इंटर कॉलेज, माधुरी अगसौली, सिकन्दराराऊ के तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चंद्र को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू की निगरानी में चल रहे विशेष अभियान ‘शिकंजा’ के तहत हुई.
यह मामला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 का है, जब प्रदेश में कक्षा 8 तक के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए शासन से करोड़ों रुपए की धनराशि जारी की गई थी.

24.92 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई
इस मामले की जांच करने पर सामने आया कि 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों ने तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी नामों और मांगपत्रों के आधार पर यह राशि निकाल ली. इस तरह कुल 24,92,76,312 रुपए का गबन किया गया.

Zero Tolerance Against Fraudsters –
जनपद हाथरस में शैक्षणिक सत्र 2011-12 से 2012-13 तक 62 कॉलेजों/मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों द्वारा तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य सहअभियुक्तों के साथ षड्यंत्र कर फर्जी नामों से अल्पसंख्यक छात्रों की सूची/मांगपत्रों के आधार पर pic.twitter.com/KJJnhneL3B
— UP POLICE (@Uppolice) August 22, 2025

हाथरस में साल 2014 में मुकदमा दर्ज
इस घोटाले में थाना मुरसान, हाथरस में साल 2014 में मुकदमा दर्ज हुआ था. थाना स्तर पर हुई प्रारंभिक जांच में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को स्थानांतरित कर दी गई. ईओडब्ल्यू की विस्तृत विवेचना में 81 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई, जिनमें 3 सरकारी कर्मचारी और 78 निजी संस्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं.
46 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
अब तक 46 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय भेजा जा चुका है, जबकि शेष 34 की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉलेज के लिए फर्जी अल्पसंख्यक छात्रों की सूची तैयार कर छात्रवृत्ति की 10 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त की और गबन कर ली. आरोपी को ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को सिकन्दराराऊ से दबोच लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क