इस गुनाह की सजा काट रहे Jet Airways के फाउंडर, अब हुई घातक…- भारत संपर्क

0
इस गुनाह की सजा काट रहे Jet Airways के फाउंडर, अब हुई घातक…- भारत संपर्क
इस गुनाह की सजा काट रहे Jet Airways के फाउंडर, अब हुई घातक बीमारी, वकील ने मांगी जमानत

जेट एयरवेज़ के फाउंडर नरेश गोयल

समय बलवान होता है. यह लाइन आदि काल से चली आ रही है और सत्य भी है. कोई राजा कभी भी रंक हो सकता है. जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल का एक समय एयरलाइन इंडस्ट्री में जलवा हुआ करता था. आज वह अपने गुनाह की सजा काट रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने जज के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाई थी और कहा था कि वह जीवन से उम्मीद खो बैठे हैं. ऐसी जिंदगी जीने से बेहतर है की वह जेल में ही मर जाए.

अब उनका वकील कोर्ट में जमानत के लिए अपील कर रहा है. वकील ने इसके पीछे की वजह एक गंभीर बीमारी बताई है. सरकारी जे जे अस्पताल के एक मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत को सूचित किया कि जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की निजी मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि वह “घातक रोग” से पीड़ित हैं, लेकिन इसके लिए और परीक्षण करने की जरूरत है.

ईडी ने किया विरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ED), जिसने व्यवसायी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है, उसने स्वास्थ्य आधार पर उनकी अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया और सुझाव दिया कि उनका इलाज शहर स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

74 वर्षीय गोयल ने 15 फरवरी को अदालत का रुख करते हुए कहा था कि उन्हें विशेष उपचार की आवश्यकता है क्योंकि प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा किए गए टेस्ट से पता चला है कि उनकी आंत में छोटा ट्यूमर है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम मामलों के न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने रिपोर्ट की जांच के लिए जे जे अस्पताल द्वारा एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया है.

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि बोर्ड ने कोई राय नहीं दी, लेकिन स्पष्ट रूप से कहा कि उसे कुछ टेस्ट करने की जरूरत है जो जे जे अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं. अभियोजन एजेंसी ने कहा कि गोयल को जमानत नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन पुलिस सुरक्षा के तहत टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज किया जा सकता है.

छह महीने का समय

व्यवसायी के वकील अबाद पोंडा ने तर्क दिया कि जे जे अस्पताल के बोर्ड ने पुष्टि की थी कि निजी मेडिकल रिपोर्ट असली थीं, और उनके मुवक्किल को निजी अस्पताल में इलाज कराने का अधिकार है. वकील ने छह महीने के लिए मेडिकल जमानत की मांग करते हुए कहा कि गोयल “अपने जीवन के अंतिम पड़ाव” पर हैं और अपनी पसंद का इलाज पाने के हकदार हैं. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.

इस गुनाह की काट रहे सजा

गोयल को केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपए के लोन से प्राप्त रकम की हेराफेरी के आरोप में ईडी ने सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया था. यह मामला बैंक के पैसों के दुरुपयोग या हेराफेरी के संबंध में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर से उपजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क