शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क



बिलासपुर। शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहल्ले के लोगों को झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये ऐंठने के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
कैसे हुई ठगी
शिवशक्ति मंदिर ईमलीभाठा बंधवापारा निवासी ब्यासनारायण साहू की आरोपी आकाश उर्फ छोटू यादव (29 वर्ष), निवासी काछीबाड़ी बंधवापारा सरकंडा से जान-पहचान थी। आरोपी ने खुद को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाला बताते हुए कहा कि “अगर रकम निवेश करोगे तो डेढ़ महीने में मुनाफे के साथ वापस मिलेगा।”
इस झांसे में आकर ब्यासनारायण साहू ने आरोपी को 50 हजार रुपये ऑनलाइन और 50 हजार रुपये नगद, कुल 1 लाख रुपये दिए। इसी तरह मोहल्ले के अन्य लोगों – गुलशन केसरी, अजय यादव, आलोक शर्मा, आकाश ठाकुर, विष्णु वंशकार, अमित भगत आदि से भी अलग-अलग किस्तों में कुल करीब 15 लाख रुपये जमा करा लिए।
समय पूरा होने के बाद जब लोगों ने पैसे मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने घर में ताला लगाकर फरार हो गया और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को
पीड़ितों ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय और सउनि देवेन्द्र तिवारी की टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक की।
तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर 19 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने ठगी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के निवेश संबंधी लालच में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Post Views: 5