रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ द्वारा आयोजन किया जा रहा निःशुल्क भोजन शिविर – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ – – भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ के सभी सदस्यों द्वारा विगत कई वर्षों से निःशुल्क भोजन शिविर का आयोजन किया जाता है। धार्मिक इस परंपरा के अंतर्गत आज 25 और 26 अगस्त को स्थान गौरी शंकर मंदिर चौक, इंडियन गैस के बगल में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज शुभारंभ 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे समाजसेवी बजरंग लाल अग्रवाल (PRA GROUP) एवं युवा समाजसेवी अनुप बंसल करेंगे।वहीं इस कार्यक्रम को भव्यता देने में रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ के
सभी सदस्यगण हैं।