बंधनी प्रिंट से हैंडलूम वर्क तक…ये दुपट्टा डिजाइन होली के लुक में लगा देंगे…

होली पर अपने लुक में चार चांद लगाने हैं तो इस वक्त ट्रेंड के हिसाब से मिरर वर्क दुपट्टा से बेहतर क्या हो सकता है. साड़ी, लहंगा, सूट, दुपट्टा या फिर वेस्टर्न आउटफिट, मिरर वर्क को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फेस्टिवल के मौके पर आप अपने एथनिक लुक में मिरर वर्क दुपट्टा को एड कर सकती हैं.