मिट्टी के दीपक से लेकर फूलों तक… दिवाली पर बचे सामान को इस यूनिक तरीके से करें…
बचे सामान का कैसे करें रीयूज?Image Credit source: Getty Images
दिवाली, रोशनी और खुशियों का त्योहार, अपनों के साथ मनाने का खास अवसर होता है. सभी लोग इस पर्व को एक साथ मिलकर मनाते हैं. कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. जिसके तैयारी काफी समय पहले से ही शुरु कर दी जाती है. लोग अपने घरों को लाइट्स और कई चीजों से सजाते हैं. लेकिन इसके बाद अक्सर बहुत सारा सामान बच जाता है जैसे दीयों, मोमबत्तियों, फुलझड़ियों के डिब्बे, गिफ्ट रैपिंग पेपर, मिठाई के डिब्बे, सजावटी लाइट्स, फूल, तोरण और पटाखों के खाली बॉक्स.
अब ज्यादातर लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन आप क्रिएटिव सोच से इस बचे हुए सामान का रीयूज कर सकते हैं. इससे न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा होती है. बल्कि साथ ही इससे डेकोरेशन के लिए कई तरह की चीजें बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
दीयों का उपयोग
दिवाली के बाद मिट्टी के दीये और मोमबत्तियां बच जाते हैं, जिनका दोबारा से उपयोग किया जा सकता है. अगर दीये की बात करें, तो इन्हें सबसे पहले धोकर सुखा लें. आप चाहें तो इन्हें अलग-अलग तरह के पेंट और ग्लिटर से सजाकर होम डेकोर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप दीयों में मोम और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें और एक बत्ती डालकर जमने दें. दीयों को अलग-अलग तरह से पेंट करके इसे बालकनी और खिड़की पर लगा सकते हैं.
दीपों का क्रिएटिव यूज ( Credit : Pexels )
फूलों और तोरण
दिवाली पर घर को डेकोरेट करने के लिए फूल और तोरण का उपयोग भी आप की तरह से कर सकते हैं. इसके लिए पूजा या तोरण के लिए इस्तेमाल सूखे फूलों को सुखाकर कपूरी और चंदन मिलाकर धूपबत्ती या अगरबत्ती बना सकते हैं. पुरीने फूलों को सुखाकर डाई ग्रीटिंग कार्ड या फोटो फ्रेम बना सकते हैं. इसके अलावा सूखे फूलों का उपयोग आप गार्डनिंग के लिए भी कर सकते हैं. सूखे फूलों और पत्तियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इन्हें पौधे की मिट्टी में मिलाकर खास के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली के लिए बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट आइडिया, रिश्तेदार भी हो जाएंगे खुश
चौकी का उपयोग
दिवाली की पूजा के लिए चौकी का उपयोग किया जाता है. इसका आप दोबारा यूज कर सकते हैं. इसे आपहोम डेकोरके लिए उपयोग कर सकते हैं. इसपरबुद्धा की मूर्तिऔर दीये सजा कर उपयोग कर सकते हैं. इसे आप घर के कौने में रख इसके ऊपर एक बड़ा गुलदस्ता रख सकते हैं और उसमें आर्टिफिशियल फूल इसमें डाल सकते हैं. यह घर के कोने में रखा बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा.
ये भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में बनाएं सूजी और आटे से ये स्नैक्स, जानें आसान रेसिपी
