शूटिंग से रिलीज तक, सलमान खान ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर बहुत कुछ बता दिया – भारत संपर्क

0
शूटिंग से रिलीज तक, सलमान खान ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर बहुत कुछ बता दिया – भारत संपर्क
शूटिंग से रिलीज तक, सलमान खान ने 'बैटल ऑफ गलवान' पर बहुत कुछ बता दिया

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’

सलमान खान ने कुछ समय पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऐलान किया, जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है. अनाउंसमेंट के बाद अब सलमान ने पहली बार इस फिल्म पर खुलकर बात की है.

PTI से बातचीत में सलमान ने कहा, “ये शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. हर साल, हर महीने, हर दिन ये और भी मुश्किल होता जा रहा है. मुझे अब ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय देना होगा. पहले, मैं ट्रेनिंग लिए एक या दो हफ्ते का समय लेता था. अब मैं दौड़ लगा रहा हूं और वो सबकुछ कर रहा हूं, जिसकी जरूरत है.”

सलमान खान ने किया सिकंदर का जिक्र

उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ का भी जिक्र किया और कहा, “उदाहरण के लिए ‘सिकंदर’ में अलग एक्शन था, अलग किरदार था. लेकिन ये शारीरिक रूप से कठिन है.” उन्होंने ये भी कहा कि लद्दाख में ऊंचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना भी एक चुनौती है.

बातचती में उन्होंने कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की थी तो मुझे लगा था कि ये शानदार है, लेकिन ये बहुत ही मुश्किल फिल्म है. मुझे लद्दाख में 20 दिन काम करना है और फिर ठंडे पानी में सात से आठ दिन शूटिंग करनी है. हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे.”

रिलीज पर सलमान ने क्या कहा?

सलमान की ज्यादातर फिल्में ईद पर रिलीज होती हैं, लेकिन एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया कि उनकी ये फिल्म ईद पर नहीं आएगी बल्कि इसे अगले साल जनवरी या फिर जून में रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है. जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां ये फिल्म जनवरी में आएगी.

इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं. सुष्मिता सेन की सीरीज ‘आर्या’ में नजर आए एक्टर अंकुर भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. अपूर्वा लाखिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पैतृक घर तोड़ा, अब फजीहत हुई तो यूनुस सरकार ने दी ये… – भारत संपर्क| शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क| Viral Video: पानी में घुसकर जैगुआर ने मगरमच्छ को बनाया शिकार, 1 ही Reel में कैद हुए…| छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 जनता को समर्पित, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| बिलासपुर यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एसएसपी ने किया…- भारत संपर्क