प्यार में मिले धोखे से निराश छात्र ने मौत को लगाया गले /युवक…- भारत संपर्क

प्यार में मिले धोखे को सहन ना कर पाने की वजह से युवक ने खुदकुशी कर ली। जांजगीर-चाम्पा का रहने वाला खलील अहमद बिलासपुर के ईदगाह चौक के पास किराए का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। यहां कोचिंग क्लास में पढ़ाई करने वाला खलील अहमद किसी युवती से प्रेम करता था, लेकिन कथित तौर पर युवती ने उसे धोखा दे दिया, जिससे निराश होकर छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके परिजन लगातार उसे फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था इसके बाद कुछ परिचितों को उसकी जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया । जब वे उसके रूम पहुंचे तो झांक कर देखने पर पता चला कि छात्र की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है, दो पन्नो के इस सुसाइड नोट में किसी युवती का भी जिक्र है, साथ ही खलील अहमद ने लिखा है कि प्रेम में मिली असफलता के कारण वह मौत को गले लग रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर लिया है । वही उसके रिश्तेदारों से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है, इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी ।

इधर बदमाश युवक ने तेज चापड़ से अपनी मां पर हमला करना चाहा, भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसके हाथ पर वार कर दिया। घटना तोरवा, पावर हाउस क्षेत्र की है , जहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर चापड़ से हमला कर दिया। पावर हाउस चौक के पास रहने वाले शैलेश मसीह ने घरेलू विवाद होने पर पहले तो अपनी मां को चाकू लेकर दौड़ाया और कुछ देर बाद उसने चापड़ से अपनी मां पर हमला करने का प्रयास किया। शैलेश अपने मां पर चापड़ से हमला कर ही रहा था कि बीच बचाव के लिए उसका छोटा भाई डेनियल मसीह आ गया तो शैलेश ने उसके हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद शैलेश मसीह भाग खड़ा हुआ। इधर घायल डेनियल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , वहीं उसकी मां ने अपने ही बड़े बेटे के खिलाफ तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।

बिलासपुर में सड़क के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। मंगला के गेराज में काम करने वाला युवक गुरुवार दोपहर कुदुदंड की ओर से बाइक पर सवार होकर मंगला जा रहा था। गैरेज जाने के रास्ते में कुदुदंड मिट्टी टीले के पास अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसके सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई। लहू लुहान हो चुके बाइक सवार को तत्काल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई।