बेरोजगारी और पत्नी की अवहेलना से हताश ऑटो चालक युवक ने मौत…- भारत संपर्क

रवि देवांगन कतिया पारा का रहने वाला था। 3 साल पहले श्री राम प्लाजा में रहने वाली युवती के साथ उसने विवाह किया था। घर परिवार चलाने के लिए उसने एक नहीं दो बार ऑटो खरीदा लेकिन दोनों ही बार वह किस्त में लिए गए ऑटो की किस्त समय पर नहीं भर पाया और दोनों ही ऑटो सीज हो गए। ठीक ठाक कमाई ना होने की वजह से पत्नी भी छोड़ कर चली गई। जीवन से हताश रवि देवांगन पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी से मिलने श्रीराम प्लाजा पहुंचा । पत्नी से बातचीत के बाद वह एक दूसरे कमरे में चला गया जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।शुरुआती जानकारी मिल रही है की फांसी लगाने से पहले ऑटो चालक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
error: Content is protected !!