बेरोजगारी और पत्नी की अवहेलना से हताश ऑटो चालक युवक ने मौत…- भारत संपर्क

0
बेरोजगारी और पत्नी की अवहेलना से हताश ऑटो चालक युवक ने मौत…- भारत संपर्क




बेरोजगारी और पत्नी की अवहेलना से हताश ऑटो चालक युवक ने मौत को लगाया गले – S Bharat News























रवि देवांगन कतिया पारा का रहने वाला था। 3 साल पहले श्री राम प्लाजा में रहने वाली युवती के साथ उसने विवाह किया था। घर परिवार चलाने के लिए उसने एक नहीं दो बार ऑटो खरीदा लेकिन दोनों ही बार वह किस्त में लिए गए ऑटो की किस्त समय पर नहीं भर पाया और दोनों ही ऑटो सीज हो गए। ठीक ठाक कमाई ना होने की वजह से पत्नी भी छोड़ कर चली गई। जीवन से हताश रवि देवांगन पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी से मिलने श्रीराम प्लाजा पहुंचा । पत्नी से बातचीत के बाद वह एक दूसरे कमरे में चला गया जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।शुरुआती जानकारी मिल रही है की फांसी लगाने से पहले ऑटो चालक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क