तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क

0
तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के रहने वाले 9 साल के बच्चे आरुष गौड़ की तंत्र-मंत्र के लिए चार महीने पहले आरोपियों ने अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद रिश्तेदारों ने ही मासूम की बलि देकर निर्मम हत्या दी. बालक की हत्या उसके करीबी रिश्तेदारों ने मिलकर की है. मासूम की हत्या में शामिल सगा फूफा इंद्रजीत गौड़ (कॉन्स्टेबल यूपीपी) और ओझा समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि इन्द्रजीत गौड़ की शादी 2024 में शम्भा पुत्री परशुराम गौड़, पठखौली थाना भलुअनी जिला देवरिया से हुई थी. जो शादी के कुछ दिन बाद अपने ससुराल गया तो उसके ऊपर कथित तौर पर देवी मां सवार हो गईं. वह बीमार हो गया. इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले परेशान हो गये और उसे झाड़-फूंक के लिए सोखा के पास ले गए. जहां उसके द्वारा कथित तौर पर नरबलि देने की बात कही गयी. इसके बाद लड़के की एक बगीचे में रात में पूजा पाठ कर उसका चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. शव को वही पर गाड़ दिया गया.

परिजनों ने कराई थी लापता होने की शिकायत दर्ज
इसके बाद में अभियुक्त सोखा इन्द्रजीत द्वारा शव को निकाल लिया गया और भीम गौड़ के साथ मिलकर दिनांक 20.04.2025 को एक बोरे में रखकर एक पिकप वाहन से ले जाकर गौराघाट, बरहज में नदी में फेंक दिया गया. इस मामले को लेकर विक्रान्त वीर एसपी देवरिया ने बताया कि 17 अप्रैल को वादी सोमनाथ गौड़ ने अपने भतीजे आरुष गौड़, जिसकी उम्र नौ साल है, के गायब हो जाने की सूचना दर्ज कराई गयी थी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस सिलसिले में टीमों का गठन किया गया था और टीमें लगातार लगी हुई थीं. थाना भलुअनी की टीम ने खुलासा किया है. पुलिस की जांच में पता चला कि आया है कि बच्चे के करीबी रिश्तेदार ही इस केस में मुख्य आरोपी हैं जिनमें जयप्रकाश गौड़, इन्द्रजीत गौड़, भीम गौड़, रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़. ये उस बच्चे को अपहरण करके ले गए थे जिसके बाद आरोपियों ने मासूम बच्चे की नरबलि दे दी. लाश को नदी में फेंक दिया. चारो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क