Gadar Actor: सनी देओल की ‘गदर’ के काजी ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? – भारत संपर्क

0
Gadar Actor: सनी देओल की ‘गदर’ के काजी ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? – भारत संपर्क
Gadar Actor: सनी देओल की 'गदर' के काजी ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री?

अभिनेता इशरत अली

Gadar Actor: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गदर और गदर 2 शामिल है. 2023 में आई गदर 2 और 2000 में आई गदर भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर निकली थी. गदर में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और अमरीश पुरी जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी. वहीं फिल्म में काजी का किरदर निभाने वाले एक्टर ने भी अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया था.

गदर में काजी का रोल जिस एक्टर ने निभाया था उनका नाम है इशरत अली. इशरत अली ने गदर से पहले और गदर के बाद भी बॉलीवुड में ढेरों फिल्मों में काम किया था. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि अब ये एक्टर कहां है और क्या काम करते हैं. तो आपको बता दें कि वो अब एक्टिंग फील्ड को अलविदा कह चुके हैं और अध्यात्म के रास्ते पर हैं.

बतौर स्पॉट बॉय की इंडस्ट्री में शुरुआत

बॉलीवुड में आने से पहले इशरत अली अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाते थे. हालांकि पिता के निधन के बाद इशरत ने बॉलीवुड का रुख किया था. उन्हें अपने एक दोस्त की मदद से बॉलीवुड में स्पॉट बॉय के रूप में काम करने का मौका मिल गया था. उन्होंने कैमरा यूनिट के असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया था.

1988 में आई फिल्म ‘काल चक्र’ में वो भ्रष्ट नेता का दमदार किरदर निभाकर छा गए थे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में विलेन के रोल किए और सपोर्टिंग रोल भी निभाए. फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में उन्होंने रजनीकांत के पिता और फिल्म ‘तुम मेरे हो’ में आमिर खान के पिता की भूमिका निभाई थी.

150 फिल्मों में किया था काम

इशरत अली करीब ढाई दशक तक बॉलीवुड में एक्टिव रहे. इस दौरान उन्होंने गदर, आतंक ही आतंक, काल चक्र, तुम मेरे हो के अलावा क्रांतिवीर, आंदोलन और गुंडा सहित करीब 150 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने बॉलवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से बड़ा नाम कमाया था.

अब हैं अध्यात्म की राह पर

बॉलीवुड में काफी शोहरत हासिल करने के बाद भी इशरत अली फिल्मों की चकाचौंध से दूर हो गए. उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2014 में देखा गया था. वहीं उन्होंने सब टीवी के शो ‘चिड़ियाघर’ में भी काम किया. अब वो फिल्मी दुनिया दुनिया से दूर आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…| नेतन्याहू का ऐलान- गाजा में कौन सी इंटरनेशनल फोर्स आएगी, इजराइल तय करेगा – भारत संपर्क| चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज| Gadar Actor: सनी देओल की ‘गदर’ के काजी ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? – भारत संपर्क