साईं के भण्डारा में उमड़े नगरजन,भजनों से गूंजा गांधी चौक- भारत संपर्क

0

साईं के भण्डारा में उमड़े नगरजन,भजनों से गूंजा गांधी चौक

कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक कोरबा के १६ वें स्थापना दिवस के अवसर पर पालकी यात्रा एवं भोग भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ। १३ जनवरी को नगर में धूमधाम से बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। १४ जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गांधी चौक परिसर में भोग भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में नगरजन शाम तक उमड़ते रहे। गांधी चौक प्रांगण में साईं बाबा और चरण पादुका तथा हनुमान जी की आरती एवं ५६ भोग लगाने पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ। यहां बाबा का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते रहे। दर्शन उपरांत सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महिलाओं की भजन मंडली के द्वारा एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी जाती रही। पालकी यात्रा में बिहारी लाल रजत द्वारा साईं बाबा का जीवंत स्वरूप प्रदर्शित किया गया व संतराम साहू सहयोगी रहे। श्री साईं पालकी यात्रा एवं भंडारा को सफल बनाने में बृजेश अग्रवाल, केसर सिंह राजपूत, खुशाल भाई चौहान, ईश्वर सिंह राजपूत, सन्नी सिंह राजपूत, प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा कुर्रे, अमोल सागर, पंकज सोनी, सतीश बेला, आकाश सिंह, सत्यम आनंद, महेश देवांगन, अंकित आदिले, अखिल चौहान, आयुष चौहान, सोनू बरेठ, सुनील मांझी, विभूति चौहान उर्फ गोलू, राहुल यादव, प्रीतम, मोहन, शिवम सिंह, मयंक वैष्णव, प्रकाश जायसवाल नान्हे, धनराज सिंह, अमोद सागर, निक्की देवांगन, ब्योम सिंह, सुजान सिंह, राजा, मयंक चौहान आदि सहित युवतियों और महिलाओं का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus आज होंगे भारत में लॉन्च, देखते ही देखते बदल… – भारत संपर्क| सैफ अली खान का क्रिकेट करियर बनने से पहले क्यों हो गया बर्बाद, जबकि पिता रह… – भारत संपर्क| 3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क| क्या वैक्सिंग के बाद आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये टिप्स| छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटन – भारत संपर्क न्यूज़ …