चाकू की नोक पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाला गिरोह…- भारत संपर्क

0
चाकू की नोक पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाला गिरोह…- भारत संपर्क

ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले लुटेरे के पूरे गिरोह को मस्तूरी पुलिस में गिरफ्तार किया है। अमृतलाल सोनवानी, संतोष सोनवानी और राकेश केवट वाहन चालक है, जो प्रतिदिन अपने गाड़ी से एनटीपीसी प्लांट से राख लेकर उसका परिवहन करते हैं, जिन्होंने शिकायत करते हुए बताया था कि ग्राम गतौरा और जयरामनगर के बीच लुटेरे तीन अलग-अलग जगह पर चाकू दिखाकर उनसे रुपए ,मोबाइल आदि लूट लिए थे । पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की तो पूरे गिरोह का खुलासा हुआ, जिनके पास से तीन चाकू, लोहे के रोड और नगद 4600 रु मिले। इस मामले में पुलिस ने 10 लुटेरों को पकड़ा है, जिन में शंकर रत्नाकर , अनिकेत बर्मन, विवेक बर्मन, अतुल बर्मन, रंजीत सूर्यवंशी, श्याम बर्मन, सोनू बर्मन, रहिमन गोयल, अक्की उर्फ नीतीश बर्मन और एक नाबालिग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क| बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज… – भारत संपर्क| ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास…| AC Tips: एसी की कॉइल हरी पड़कर क्यों होती है खराब? चकाचक रखने का ये है तरीका – भारत संपर्क| PSL के बीच आसमान से गिरी चीज ने डराया, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा -ऐसा पहले… – भारत संपर्क