*संगम चौक से निकली माता पार्वती के पास जाने के लिए गणपति बप्पा की भव्य…- भारत संपर्क

जशपुर। मंगलवार की शाम शहर के संगम चौक स्थित दुर्गा मंडप में स्थापित गणपति महाराज को विदाई दी गई। अगले साल लंबोदर महाराज के जल्द आने की कामना सहित आयोजकों ने भव्य विदाई यात्रा निकाली। ढोल ताशों के थापों के बीच निकली यात्रा की खासियत थी कि झारखंड से आई बैंड पार्टी, जिन्होंने अपने धुन से एक मोहक माहौल बना दिया था। विशेष बात यह रही कि आयोजकों ने डीजे को बिल्कुल नकारते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्रों का ही उपयोग बप्पा की विदाई यात्रा में किया था।