वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार


बेस्ट डांडिया और गरबा नाइट्सImage Credit source: getty image
नवरात्रि के नौ दिन भक्ति से सराबोर होते हैं. इस दौरान घरो में सुबह-शाम धूप की खुशबू से मन को शांति मिलती है तो वहीं जगह-जगह पर डांडिया और गरबा नाइट्स ऑर्गनाइज की जाती हैं, जिससे त्योहार की रौनक दोगुना हो जाती है. गरबा और डांडिया ट्रेडिशनल डांस फॉर्म हैं, जिसमें ग्रुप में डांस किया जाता है और इसका एक अलग ही कमाल का एक्सपीरियंस होता है. हर तरफ कलरफुल कपड़ों में डांस करते लोग, कमाल का एंबियंस और म्यूजिक के साथ एक अलग ही एनर्जी फील होती है. इस स्टोरी में जानेंगे कि गुजरात से दिल्ली तक कहां-कहां की गरबा और डांडिया नाइट्स शानदार होती हैं.
गरबा और डांडिया गुजरात के पारंपरिक नृत्य हैं, लेकिन पूरे देश में इस डांस को पसंद किया जाता है. लोग जमकर हर बीट को एंजॉय करते हैं. यहां तक कि विदेशी लोग भी गरबा और डांडिया इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं. कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरू हो जाएंगी. ऐसे में जान लेते हैं उन 5 शहरों के बारे में जहां पर डांडिया और गरबा नाइट्स का एक अलग ही एक्सपीरियंस आपको मिलेगा.
मुंबई की बॉलीवुड बीट्स
अगर आप बॉलीवुड बीट्स वाली गरबा नाइट देखना चाहते हैं तो मुंबई शहर बेस्ट जगह है. जहां का एंबिएंस आपको पावरफुल वाइब्स से भर देगा. यहां पर कई शानदार इवेंट्स ऑर्गेनाइज किए जाते हैं, जिनमें जाने-माने बॉलीवुड सिंगर्स भी शिरकत करते हैं और लाइव परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
दिल्ली की शानदार गरबा-डांडिया नाइट्स
नवरात्रि के दौरान दिल्ली की भी कई जगहों पर शानदार डांडिया नाइट्स आयोजित की जाती हैं. यहां के हौज खास का नजारा कमाल का होता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में नोएडा स्टेडियम, द्वारका गरबा नाइट्स, जेएलएन स्टेडियम, पैसिफिक मॉल, रोहिणी, जनकपुरी गरबा पंडाल, दिल्ली हाट जैसी जगहों पर आप गरबा और डांडिया का लुत्फ उठा सकते हैं.
अहमदाबाद की वाइब्स होती हैं कमाल
गुजरात का शहर अहमदाबाद भी एक बेहतरीन जगह है जहां पर आप गरबा और डांडिया एंजॉय कर सकते हैं. यहां की गरबा नाइट्स बेहद पॉपुलर हैं. यहां की सबसे खास बात ये हैं कि जगह-जगह पर या कहें कि गलियों में भी गरबा की धूम देखने को मिलती है. गुजराती संगीत और रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग जमकर थिरकते नजर आते हैं.
वड़ोदरा का पारंपरिक एंबियंस
गुजरात का शहर वड़ोदरा अपने पारंपरिक गरबा और डांडिया डांस के लिए जाना जाता है. अगर आप पुराने तरीके से गरबा करना और देखना चाहते हैं तो आप यहां सकते हैं. कई जगहों पर नवरात्रि की 9 रातों तक शानदार आयोजन होते हैं, जिनमें गायक लाइव लोकगीतों के साथ गरबा किया जाता है जिससे एक अलग ही वाइब क्रिएट होती है. वहीं कई जगहों पर फेमस सिंगर्स भी परफॉर्म करने आते हैं.
इंदौर भी है फेमस
एमपी का शहर इंदौर सिर्फ चाट या पोहा के लिए ही नहीं बल्कि गरबा नाइट्स के लिए भी जाना जाता है. यहां पर लोग बहुत पहले से ही डांस की प्रैक्टिस करने लगते हैं. 9 दिनों तक 9 नाइट्स में आप अलग-अलग जगहों पर गरबा और डांडिया इवेंट्स में शिरकत कर सकते हैं. कई जगहों पर तो प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिनमें गिफ्ट्स दिए जाते हैं.