गौरेला रंजना यादव हत्याकांड का खुलासा, ब्रेकअप से गुस्साये…- भारत संपर्क

0
गौरेला रंजना यादव हत्याकांड का खुलासा, ब्रेकअप से गुस्साये…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

गौरेला में दिनदहाड़े बैंक के सामने रंजना यादव हत्याकांड मैं एसपी भावना गुप्ता ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पता चला कि झगड़ाखाड़ में रहने वाली 21 वर्षीय रंजना यादव का म मरवाही क्षेत्र के गांव चिचगोहना निवासी पेट्रोल पंप कर्मी दुर्गेश के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच दो महीने तक प्रेम संबंध के बाद ब्रेकअप हो गया । प्रेम संबंध के दौरान दुर्गेश ने रंजना को मोबाइल गिफ्ट दिया था। रंजना के ब्रेकअप करने से वह नाराज था और गुस्से में वह रंजना से मोबाइल मांगने लगा। रंजना ने भी गुस्से में मोबाइल वापस कर दिया और दोबारा न मिलने की बात कही।

दुर्गेश बुधवार को रंजना यादव की हत्या करने के इरादे से मरवाही के पेट्रोल पंप में काम से छुट्टी लेकर गौरेला आया था। रंजना के तेवर से वह आगबबूला था और उसने 11 से अधिक वार रंजना पर चाकू से कर दिए। हत्या करने के बाद वह काफी देर तक इलाके में ही घूमता रहा, जिसके बाद वह अपने गांव चला गया । पुलिस ने उसके गांव मरवाही के चिच गोहना से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क